9.09.2025 Upay: ज्योतिष दृष्टि से देखें तो साल 2025 बेहद खास है। इस वर्ष कुछ महत्वपूर्ण व प्रभावशाली ग्रहों की कई बार चाल बदल रही है। ऐसे में देश-दुनिया में समय-समय पर बदलाव हो रहा है। इसके अलावा ये वर्ष मंगल का है, जिस कारण इस साल मंगल ग्रह की ऊर्जाएं ज्यादा एक्टिव हैं। ज्योतिष शास्त्र में मंगल ग्रह को साहस, बिजली, ऊर्जा, भूमि और रक्त का दाता माना जाता है। इस वर्ष जिन लोगों की कुंडली में मंगल ग्रह की स्थिति मजबूत नहीं होगी, उन्हें विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। हालांकि, कुछ उपायों को करके मंगल ग्रह के नकारात्मक प्रभाव से बचा जा सकता है।
साल 2025 में कुछ तिथियां ऐसी हैं जिस दिन मंगल की ऊर्जाएं ज्यादा एक्टिव रहेंगी। ऐसी ही एक तिथि 9 सितंबर 2025 है। इस दिन अनहोनी घटनाओं के होने की संभावना ज्यादा है। चलिए जानते हैं 9.09.2025 पर क्यों मंगल की ऊर्जाएं ज्यादा एक्टिव रहेंगी। साथ ही आपको इस दिन करने वाले एक प्रभावशाली उपाय के बारे में पता चलेगा।
9.09.2025 दिन का महत्व
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, 9.09.2025 का दिन महत्वपूर्ण है। इस दिन अंक 09 का तीन बार संयोग बन रहा है। इस दिन डेट 9 और महीना नौवां है। वहीं, जब 9+0+9+2+0+2+5 को जोड़ेंगे तो 9 आएगा। इसके अलावा वार मंगलवार है, जो कि मंगल देव और हनुमान जी को समर्पित होता है। अंक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मंगल ग्रह को अंक 9 का स्वामी माना जाता है। इसलिए इस दिन मंगल ग्रह की ऊर्जाएं काफी एक्टिव रहेंगी।
ये भी पढ़ें- 9.09.2025 को मंगल की शक्तिशाली ऊर्जा से बना रहेगा अनहोनी का खतरा, जानें उपाय और सावधानियां
9 सितंबर को न करें ये गलतियां

9 सितंबर को 09:09 मिनट पर करें ये उपाय
9 सितंबर 2025 को 9 बजकर 9 मिनट पर मंगल की ऊर्जा पूरे दिन के मुकाबले ज्यादा एक्टिव रहेगी। इसलिए इस दिन सुबह 9 बजकर 9 मिनट पर माता लक्ष्मी को याद करते हुए 9 बार ‘ॐ श्रीं महालक्ष्म्यै नमः’ मंत्र का जाप करें। इस दौरान आपके हाथ कमल मुद्रा में होने चाहिए। मंत्र का जाप करने के बाद मां लक्ष्मी को अपनी इच्छा बताएं और जाने-अनजाने में की गई गलतियों के लिए माफी मांगें। 9 सितंबर को यदि सच्चे भाव से आप ये उपाय करते हैं तो आपकी कोई भी इच्छा पूरी हो सकती है। सुबह के अलावा रात में भी 9 बजकर 9 मिनट पर आप ये उपाय कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें- Love Rashifal: 9 सितंबर को इन 3 राशियों का जीवनसाथी से हो सकता है झगड़ा, रहेंगे उदास
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र और धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।