---विज्ञापन---

राजनीति

PM मोदी के बाद योगी आदित्यनाथ सोशल सबसे ज्यादा पॉपुलर; जानें ‘X’ पर हैं कितने फॉलोअर्स

CM Yogi Adityanath Tweet Binder Report: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ सिर्फ नाम के ही योगी नहीं हैं, बल्कि उन्होंने लोकप्रियता में भी अच्छे-अच्छों को शीर्षासन करा दिया है। हाल ही में ट्वीट बाइंडर की रिपोर्ट में वह पीएम मोदी के बाद दूसरे सबसे लोकप्रिय नेता हैं।

Author Published By : Balraj Singh Updated: Nov 5, 2023 21:45

लखनऊ: फिल्मी गब्बर ट्रेंड करे न करे, लेकिन असल जिंदगी में भ्रष्टाचार और दूसरे अपराध पर लगाम लगाने की दिशा में काम कर रहे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जरूर ट्रेंड कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश और देश की राजनीति ही नहीं, बल्कि वह पाकिस्तान से इजरायल और अमेरिका-इंग्लैंड तक चर्चा में हैं। यह खुलासा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ की तरफ से किया गया है और इस खुलासे पर गौर करें तो क्रिकेटर हों या राजनेता, चाहे फिर फिल्मी सितारे ही क्यों न हों, योगी ने सबको शीर्षासन करा दिया।

ओवरऑल लिस्ट में क्रिकेटर विराट कोहली आगे

बता दें कि ‘X’ पर हैशटैग एनालिटिक्स और मॉनिटरिंग के लिए डिजाइन किया गया ट्वीट बाइंडर बहुत ही अहम टूल है। इस टूल की तरफ से 1 से 31 अक्टूबर तक की पोस्ट पर आधारित जारी रैंकिंग रिपोर्ट के मुताबिक अक्टूबर 2023 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद अगर किसी राजनेता की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है तो वह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ही हैं। अगर राजनीति से बाहर निकलकर ओवरऑल लिस्टिंग की बात की जाए तो क्रिकेटर विराट कोहली और दक्षिण भारतीय अभिनेता विजय ही योगी से आगे हैं, बाकी इंडियन क्रिकेट टीम कैप्टन रोहित शर्मा, अभिनेताओं सलमान खान, शाहरुख खान और अक्षय कुमार (भ्रष्टाचार के खिलाफ संदेश देती फिल्म गब्बर इज बैक के हीरो) और राहुल गांधी जैसे युवा राजनेता भी योगी आदित्यनाथ से बहुत पीछे हैं।

यह भी पढ़ें: अवैध कारोबार की शिकायत की, कार्रवाई नहीं हुई तो बंगाल AIMIM नेता ‘बेचने’ लगे कोयला; पुलिस ने हिरासत में लिया

उधर, आंकड़े भी योगी आदित्यनाथ को ही सबसे ज्यादा लोकप्रिय नेता बताते हैं। ‘X’ पर उनके 2.65 करोड़ फॉलोअर्स हैं, इंस्टाग्राम पर  77 लाख फॉलोअर्स हैं तो कू ऐप पर भी 68 लाख लोग योगी को फॉलो करते हैं। इतना ही नहीं, हाल ही में शुरू किए गए व्हाट्सऐप चैनल पर भी 15 लाख के करीब फॉलोअर्स जुड़ चुके हैं।

यह भी पढ़ें: ऑनलाइन सट्टा ऐप ‘महादेव बुक’ के मालिक का दावा-‘मुझे भूपेश बघेल ने दुबई जाने की सलाह दी’

First published on: Nov 05, 2023 09:38 PM
संबंधित खबरें