---विज्ञापन---

क्या सीमा हैदर और सचिन मीणा की प्रेम कहानी का असर युवाओं पर पड़ने लगा है?

पाकिस्तान से भारत पहुंची महिला सीमा हैदर फिलहाल ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में अपने प्रेमी सचिन मीणा के साथ रह रही है। सीमा हैदर और सचिन मीणा ने अपनी प्रेम कहानी दुनिया के सामने खुले शब्दों में बयां की है। सीमा हैदर और सचिन मीणा ने बताया कि उनकी प्रेम कहानी पब्जी गेम से शुरू […]

Edited By : Mohmad Yusuf | Updated: Aug 24, 2023 18:37
Share :

पाकिस्तान से भारत पहुंची महिला सीमा हैदर फिलहाल ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में अपने प्रेमी सचिन मीणा के साथ रह रही है। सीमा हैदर और सचिन मीणा ने अपनी प्रेम कहानी दुनिया के सामने खुले शब्दों में बयां की है। सीमा हैदर और सचिन मीणा ने बताया कि उनकी प्रेम कहानी पब्जी गेम से शुरू हुई थी। सीमा हैदर और सचिन मीणा इस प्रेम कहानी का समाज पर क्या असर पड़ा है? समाज के लोग क्या सोचते हैं? इन्हीं कुछ सवालात पर आज हम बात कर रहे हैं…

पाकिस्तानी बहू लाने का सपना देखने लगे किताबों से दूर हो रहे बच्चे

गौरतलब है कि पब्जी गेम से प्रेम कहानी शुरू होने के बाद तीन-तीन देशों की सीमाओं को लंगर सीमा हैदर सुरक्षा एजेंसी को चकमा देते हुए भारत की सीमा में प्रवेश करने में कामयाब हो गई। सीमा हैदर और सचिन मीणा ने अपनी प्रेम कहानी मीडिया और सोशल मीडिया के माध्यम से जो लोगों को सुनाई है, उसका असर समाज पर भी पड़ने लगा है। एक ओर जहां समाज का एक तबका इस बात से खुश है कि सीमा हैदर पाकिस्तानी होने के बावजूद वह अपने चार बच्चों के साथ हिंदू धर्म अपना लिया है और अब उसके बच्चे और वो जय श्रीराम बोलते है और भारत माता की जय भी बोलते हैं। वहीं, इस मसले पर बात करते हुए रबूपुरा के लोग बताते हैं कि सीमा हैदर और सचिन मीना की इस पबजी वाली प्रेम कहानी का असर नाबालिग स्कूली बच्चों और नौजवानों में पड़ने लगा है। लोग बताते हैं कि बच्चे अब किताबों में काम पब्जी में मन लगाने की बात ज्यादा करते हैं और पाकिस्तान बहू लाने का सपना देखते हैं, क्योंकि ये सोच समाज और बच्चों के भविष्य लिए यह जहर का काम कर रही है। यही कारण है कि लोग सीमा और सचिन की प्रेम कहानी का विरोध कर रहे हैं।

---विज्ञापन---

जरूर पढ़ें: जनसंख्या में नम्बर 1 भारत के पास चुनौतियों का अंबार, लेकिन अवसर कम

जुबानी जंग अब कानूनी जंग में तब्दील

सीमा को जांच एजेंसियों का सामना ही नहीं करना पड़ रहा है, बल्कि समाज भी विरोध कर रहा है। झिंगुर लप्पु से शुरू हुई लड़ाई अब कानूनी लड़ाई बनने जा रही है जहां एक तरफ सीमा हैदर के वकील ने झिंगुर और लप्पु सा सचिन कहने वाली आंटी मिथिलेश भाटी को मानहानि का नोटिस भेजने की बात सामने आ रही है। वहीं, मिथिलेश भाटी और गीता भाटी के समर्थन में कई सारे हिंदूवादी संगठन आ गए हैंl

---विज्ञापन---

मिथिलेश भाटी की तरफ से भी लिखित शिकायत ग्रेटर नोएडा के रघुपुर थाने में दे दी गई है। हैदर का आरोप है कि उसके पति सचिन मीणा को गांव की रहने वाली मिथिलेश भाटी ने झिंगुर और लप्पु जैसे शब्दों से संबोधित किया है। मिथलेश भाटी की बहन गीता भाटी मैं सचिन मीणा और उसके परिवार पर आरोप लगाया है कि उसके पति और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी है।

HISTORY

Written By

Mohmad Yusuf

Edited By

Bhola Sharma

First published on: Aug 20, 2023 09:07 PM
संबंधित खबरें