---विज्ञापन---

Diwali 2022 Glowing Skin: दिवाली पर दिखेंगी सबसे ज्यादा खूबसूरत, बस इन आसान स्टेप्स से करें होममेड सेब फेशियल

How To Apple Facial At Home: कुछ ही दिनों में दिवाली का त्योहार आने वाला है। इस साल दिवाली 24 अक्टूबर 2022 को मनाई जाने वाली है। दिवाली भारत में मानाया जाने वाला एक सबसे बड़ा त्योहार होता है। ऐसे में अगर आप दिवाली पर खूबसूरत और आकर्षक दिखना चाहती हैं तो आज हम आपके […]

Edited By : Pooja Attri | Updated: Oct 15, 2022 15:37
Share :
Apple Facial
Apple Facial

How To Apple Facial At Home: कुछ ही दिनों में दिवाली का त्योहार आने वाला है। इस साल दिवाली 24 अक्टूबर 2022 को मनाई जाने वाली है। दिवाली भारत में मानाया जाने वाला एक सबसे बड़ा त्योहार होता है। ऐसे में अगर आप दिवाली पर खूबसूरत और आकर्षक दिखना चाहती हैं तो आज हम आपके लिए सेब होममेड फेशियल लेकर आएं हैं।

सेब में एंटीआक्सीडेंट मौजूद होते हैं जोकि आपकी स्किन को फ्री रेडिकल्स से होने वाले नुकसान से बचाने में मदद करता है। इसके साथ ही ये एजिंग के लक्षणों को रोकने में भी मददगार होता है। इसलिए इस फेशियल को आप घर पर कुछ आसान से स्टेप्स में करके चमकदार और बेदाग त्वचा पा सकते हैं, तो चलिए जानते हैं सेब सेब होममेड फेशियल करने का तरीका-

---विज्ञापन---

अभी पढ़ें दिवाली सेलिब्रेशन पर बनाएं बिहार की खास डिश चावल का पीठा, स्वाद होता है लजीज, जानें रेसिपी

ऐसे करें होममेड फेशियल-

स्‍टेप-1 फेस क्‍लीनिंग करें

फेस क्‍लीनिंग के लिए आप सबसे पहले एक बाउल में एप्‍पल साइडर विनेगर और गुलाब जल डालकर मिला लें। फिर आप एक कॉटन बॉल की मदद से फेस को साफ साफ कर लें। प्‍पल साइडर विनेगरआपके विटामिनट-सी से भरपूर होता है जिससे आपके फेस पर मौजूद दाग-धब्‍बे हल्‍के हो जाते हैं। साथ ही इससे स्किन भी डीप मॉइश्‍चराइज होती है।

---विज्ञापन---

स्‍टेप-2 फेस स्‍क्रब करें

फेस स्‍क्रब के लिए आप सबसे पहले सेब के छिलकों को अच्छी तरह से सुखा कर पाउडर बना लें। फिर आप इस पाउडर में शहद मिलाकर फेस पर लगाएं। इसके बाद आप करीब 2 मिनट तक हल्के हाथों से फेस स्क्रब करें। इससे आपकी सेकिन के ओपन पॉर्सिस साफ हो जाते हैं जिससे आपकी स्किन की डीप सफाई हो जाती है।

स्‍टेप-3 फेस पैक अपलाई करें
बनाने की सामग्री-

  • सेब का पल्‍प 1 छोटा चम्‍मच
  • चंदन पाउडर 1 छोटा चम्‍मच
  • हल्‍दी 1 चुटकी
  • दूध 1 बड़ा चम्‍मच
  • गुलाब जल 1 बड़ा चम्‍मच

अभी पढ़ें दिवाली के खास मौके पर सूट के बजाय पहनें स्टालिश रफल साड़ी, ये रहे ट्रेंडी ऑप्शन्स

बनाने की विधि-

  • इसको बनाने के लिए आप सबसे पहले सेब को छीलकर कद्दूकस कर लें।
  • फिर आप इसको अपने हाथों से मैश करके पेस्‍ट तैयार कर लें।
  • इसके बाद आप इस पेस्‍ट में चंदन पाउडर और हल्‍दी डालकर मिला लें।
  • फिर आप इस मिक्चर में दूध और गुलाबजल डालकर अच्छी तरह से मिला लें।
  • इसके बाद आप इस पेस्‍ट को आप फेस पर अच्छी तरह से लगाएं।
  • फिर आप इसको फेस पर करीब 15 मिनट तक लगाकर सुखा लें।
  • इसके बाद आप साधारण पानी से फेस को धोकर साफ कर लें।
  • इससे आपके फेस पर चमक के साथ-साथ कसाव आता है।
  • ड्राई स्किन के लिए ये फेस पैक बेस्ट साबित हो सकती है।

अभी पढ़ें – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Pooja Attri

First published on: Oct 15, 2022 01:21 PM
संबंधित खबरें