---विज्ञापन---

Winter Vegetable Soup: इन 3 सूप से मजबूत होगी इम्युनिटी, बीमारियों भी रहेंगी दूर!

Winter Vegetable Soup: सर्दियों की शुरुआत के साथ कई बीमारियां हमें अपना शिकार बना सकती हैं। सर्दियों में खुद को सर्दी, खांसी या संक्रमण से बचाने के लिए अपने आहार में थोड़ा बदलाव जरूर करना चाहिए। साथ ही अपनी डाइट में उन चीजों को जरूर शामिल करना चाहिए जो इम्युनिटी सिस्टम को मजबूत बनाए रखने […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Dec 16, 2022 17:27
Share :
Winter Vegetable Soup, Winter Soup

Winter Vegetable Soup: सर्दियों की शुरुआत के साथ कई बीमारियां हमें अपना शिकार बना सकती हैं। सर्दियों में खुद को सर्दी, खांसी या संक्रमण से बचाने के लिए अपने आहार में थोड़ा बदलाव जरूर करना चाहिए। साथ ही अपनी डाइट में उन चीजों को जरूर शामिल करना चाहिए जो इम्युनिटी सिस्टम को मजबूत बनाए रखने में मदद करता है।

आज हम आपके लिए ऐसे तीन वेजिटेरियन सूप (Winter Vegetable Soup) लेकर आए हैं जिनका सर्दियों में सेवन करना इम्युनिटी सिस्टम के लिए बहुत अच्छा माना जाता है। आइए इम्युनिटी सिस्टम बढ़ाने वाले सूप के बारे में जानते हैं।

Christmas Cake Recipe: घर में बनाए ड्राई फ्रूट क्रिसमस केक बिना अंडे के ,सब करेंगे तारीफ, जानें यहां ये आसान रेसिपी

Ginger Carrot Soup

सर्दियों में अदरक गाजर सूप एक बेस्ट ऑप्शन है। इसमें गाजर के साथ अदरक के गुण भी शामिल होते हैं, जोकि सर्दियों में सेहतमंद रहने के लिए बहुत जरूरी है। आंखों से संबंधित समस्या से छुटकारा पाने के लिए गाजर में पाएं गए गुण लाभदायक होते हैं। इसमें भरपूर्ण मात्रा में बीटा कैरोटीन होता है। संक्रमण को दूर रखने में भी मदद करता है। अदरक-गाजर का सूप एंटीऑक्सिडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी से भरपूर होता है जिससे सर्दी, खांसी और गले के संक्रमण से बचाव होता है।

Moong Dal Coconut Kiwi Soup

मूंग दाल, नारियल और कीवी से बना सूप आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है। कीवी में विटामिन सी होता है जिससे इम्यून सिस्टम मजबूत होता है। मूंग दाल में भरपूर प्रोटीन होता है जो लंबे समय तक तृप्त रखता है और बाद में आपको भूख नहीं लगती है। इसमें लौंग, काली मिर्च और हल्दी जैसे मसाले डालनें से इम्युनिटी सिस्टम को बूस्ट करने में मदद मिलती है।

Ginger Carrot Soup: सर्दी-जुकाम और खांसी से हैं परेशान? तो इस सूप से पाएं राहत, जानिए बनानें की आसान रेसिपी

Mixed Vegetable Soup

मिक्स्ड वेज सूप एंटीऑक्सिडेंट्स, विटामिन और खनिजों से भरपूर्ण हैं। इस सूप में आप अपनी मर्जी की सब्जियां, काली मिर्च, जीरा और करी पत्ते मिलाकर सूप बना सकते हैं। ये सूप स्वादिष्ट होने के साथ इम्युनिटी सिस्टम को भी मजबूत करेगा।

और पढ़िए – हेल्थ से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

First published on: Dec 11, 2022 02:29 PM
संबंधित खबरें