Hair Care Tips: सर्दियों के मौसम में बाल धोना कई लोगों के लिए चुनौती बन जाता है. ठंडे पानी में बाल धोना या बार-बार शैम्पू करना बालों को रूखा और कमजोर बना सकता है. अगर आप भी ऐसे ही लोगों में से हैं और अपने बालों को साफ, हेल्दी और सुंदर रखना चाहते हैं, तो चिंता की जरूरत नहीं है. आइए जानते हैं कुछ आसान और असरदार टिप्स, जिन्हें अपनाकर आप बिना हेयर वॉश किए भी अपने बालों को फ्रेश और चमकदार रख सकती हैं.
बालों का ख्याल कैसे रखें | How To Take Care Of Hair
ड्राई शैंपू का करें इस्तेमाल
अगर आप ठंड में बाल नहीं धो पाते हैं या धोना नहीं चाहते हैं तो इसके लिए आप ड्राई शैंपू का इस्तेमाल कर बालों को क्लीन करने में कर सकते हैं. ये स्कैल्प की चिपचिपाहट को भी दूर कर सकता साथ ही बालों को बिना भिगोए साफ करने में मदद करता है.
चिपचिपा तेल लगाने से बचें
ठंड के मौसम में आप तेल को लगाने से बचे ऐसा करने से आपके बाल चिपचिपे नहीं होगें. साथ ही आपको बाल धोने की कोई जरूरत नहीं पडेगी. आप अगर चाहें तो ऑलिव ऑयल या नारियल का तेल लगा सकते हैं. इसके अलवा कोई दूसरा तेल लगाने से बचें.
फोम शैम्पू
फोम शैम्पू आजकल काफी ज्यादा ट्रेंड में है आप चाहें तो डीप क्लीजिंग के लिए एक फोम शैम्पू का इस्तेमाल कर सकते हैं. ये आपके बाल को गंद भी नहीं होने देगा साथ ही आपके बाल को चमकदार बनाने में मदद करेगा.
ये भी पढ़ें-बच्चे को आ जाए बुखार तो कभी ना करें ये 4 गलतियां, डॉक्टर ने दी पैरेंट्स को सलाह
बालों को नियमित ब्रश करें
दिन में 2-3 बार हल्के हाथों से बालों को ब्रश करें. इससे बाल हेल्दी व चमकदार दिखते हैं. तो कोशिश करें कि बालों को बीच बीच में कॉम्ब करें.
बालों को बांध कर रखें
कोशिश करें कि बालों को खुला न छोड़े. आप चाहें तो ढीला पोनीटेल या बन्स में बांध कर रखें. यह धूल-मिट्टी से बचाता है और फ्रिज भी कम करता है.










