---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

क्या लड़ाई के बाद सोना ठीक है? जानिए पार्टनर से लड़ाई सुलझाए बिना सोने पर क्या होता है

Relationship Tips: पार्टनर अक्सर ही लड़ाई करने के बाद बिना बात किए या बिना लड़ाई सुलझाए सो जाते हैं. लेकिन, ऐसा करने पर क्या होता है और इससे नेगेटिव या पॉजीटिव प्रभाव क्या हो सकते हैं, जानिए यहां.

Author Written By: Seema Thakur Updated: Jan 27, 2026 14:58
Relationship Tips
लड़ाई करने के बाद सोना सही है या नहीं.

Relationship: कपल्स या पति-पत्नी अक्सर ही रात के समय लड़ने के बाद लड़ाई को सुलझाए बिना सो जाते हैं. कई बार लड़ाई के बाद सोने (Sleeping After Fight) पर अगली सुबह पार्टनर्स एकदूसरे से बात नहीं करते और फिर एक से 2 दिनों में लड़ाई सुलझाए बिना ही दोनों एकदूसरे से बात करना शुरू कर देते हैं. लेकिन, क्या आप जानते हैं लड़ाई सुलझाए बिना सोने पर क्या होता है और इस लड़ाई को दबा देने से रिश्ते पर क्या असर पड़ता है? यहां जानिए क्यों किसी बहस के बाद लड़ाई को सुलझाए बिना सोने से मना किया जाता है.

लड़ाई सुलझाए बिना सोने पर क्या होता है

बढ़ सकता है गुस्सा

---विज्ञापन---

जब आप बिना लड़ाई सुलझाए सो जाते हैं तो नींद आने से पहले और अपने सब्कोंशियस माइंड में भी आप लड़ाई के बारे में, तकलीफ के बारे में और पार्टनर की कही गई नेगेटिव बातों के बारे में सोचते रहते हैं. वहीं, अगर लड़ाई सुलझाकर सोया जाए तो आपका गुस्सा कम होता है और आप रिश्ते को मजबूत बनाने के बारे में सोचते हैं.

तकलीफ बढ़ती है

---विज्ञापन---

जितनी तकलीफ बहस या लड़ाई के समय होती है उससे कही ज्यादा तकलीफ तब होती है जब लड़ाई सुलझाए बिना सोया जाता है या सोने के लिए लेटा जाता है. नींद खराब होती है, मन में गुस्सा, घबराहट और दिल को दर्द महसूस होता है और व्यक्ति घंटों तक चिंता में यहां से वहां करवटें बदलता ही रह जाता है.

रिश्ता होता है कमजोर

लड़ाई बिना सुलझाए सोने पर आपके मन में पार्टनर को लेकर तरह-तरह के सवाल आने लगते हैं. आपको लगने लगता है कि उसे आपकी फिक्र नहीं है और इसीलिए वह आपको बिना मनाए सो गया है. हो सकता है आपके पार्टनर के मन में भी इसी तरह की बातें चल रही हों. ऐसे में लड़ाई करके सोने के बजाय आप अगर सुलझा लेंगे तो मन यह सोचकर शांत रहता है कि आपने दिल की बात पार्टनर से कह दी है और रातभर आपको इग्नोर्ड फील नहीं होता है.

लड़ाई के बाद सोने पर कब होता है फायदा

  • अगर लड़ाई करने के बाद आप अपना पर्सपेक्टिव बदलकर सोचने की कोशिश करते हैं तो लड़ाई के तुरंत बाद सो जाने से आपका गुस्सा शांत हो सकता है.
  • लड़ाई की इमोशनल इंटेसिटी कम हो जाती है जिससे दिमाग शांत रहता है और जब आप अगली सुबह इस लड़ाई के बाद बात करते हैं तो शांत होकर बेहतर तरह से बात हो पाती है.
  • कई बार लड़ाई के तुरंत बाद अगर उसपर बात की जाए तो व्यक्ति गुस्से में ऐसी चीजें कह देता है जो बाद में पछतावे की वजह बन सकती हैं. ऐसे में अगली सुबह व्यक्ति सोच समझकर अपनी बात कहता है.

किस तरह तुरंत सुलझाई जा सकती है लड़ाई

पार्टनर से लड़ने के बाद आप अगर अपना गुस्सा थूककर उन्हें प्यार से गले लगा लें तो हो सकता है उनका गुस्सा भी पिघलकर रह जाए. कई बार बहुत ज्यादा गुस्से में या लड़ाई में पार्टनर को गले लगाने जैसा छोटा सा काम भी बहुत बड़ा लगने लगता है. हां, अगर गलती आपकी है तो पार्टनर आपको गले लगाएगा या नहीं यह नहीं कह सकते हैं.

यह भी पढ़ें – कैसे जानें कि लड़की प्यार करती है? ये 5 संकेत देते हैं दिल में छिपे प्यार की गवाही

First published on: Jan 27, 2026 02:58 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.