---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

PM Modi Birthday: ये 3 फूड्स हैं प्रधानमंत्री मोदी के फेवरेट, अक्सर खाना करते हैं पसंद

PM Modi Favourite Dishes: क्या आप जानते हैं पीएम नरेंद्र मोदी की 3 पसंदीदा चीजें? अगर नहीं तो आइए जानत हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : News24 हिंदी Updated: Sep 16, 2025 16:16
Pm Modi Birthday
पीएम मोदी का फेवरेट खाना. Image Source Social Media

Happy Birthday PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) संसार के सबसे लोकप्रिय नेताओं में से एक हैं, जो न सिर्फ अपने काम और भाषणों के लिए जाने जाते हैं, बल्कि पर्सनैलिटी से भी बेहद लोकप्रिय हैं. प्रधानमंत्री मोदी अपनी सेहत का भी पूरा ख्याल रखते हैं और हेल्दी खाने को ज्यादा महत्व देते हैं. बहुत से लोग यह जानने के लिए उत्सुक रहते हैं कि वो रोजाना क्या खाते हैं या उन्हें किस तरह का खाना पसंद है. अगर आप भी यह जानना चाहते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी को खाने में सबसे ज्यादा क्या पसंद है, तो आइए हम आपको बताते हैं उनकी पसंदीदा 3 चीजों के बारे में, जो वे अक्सर अपने खानपान में शामिल करते हैं.

पीएम मोदी की फेवरेट डिशेज | PM Modi’s Favorite Dishes

खिचड़ी

सादगी और सहेत के मेल से बनी खिचड़ी (khichdi) पीएम मोदी की सबसे पसंदीदा डिश (Favourite Dish) मानी जाती है. यह न केवल हल्की होती है, बल्कि इसमें दाल, चावल और सब्जियों की मात्रा शरीर को जरूरी पोषण देती है. खास बात यह है कि मोदी जी कई बार खिचड़ी को सुपरफूड (Superfood) बता चुके हैं. इसके साथ ही आपको बता दें कि उपवास के समय भी वे अक्सर खिचड़ी खाना ही ज्यादा पसंद करते हैं.

---विज्ञापन---

ये भी पढे़ं- PM Narendra Modi Birthday 2025: प्रधानमंत्री के परिवार में कितने लोग हैं? यहां देखिए PM Modi Family Tree

ढोकला

गुजरात से ताल्लुक रखने वाले पीएम मोदी ढोकला (Dhokla) खाना बेहद पसंद करते हैं. यह स्टीम्ड और हल्का नाश्ता होता है जो न केवल स्वादिष्ट होता है बल्कि पचने में भी आसान होता है. ढोकला में बेसन, दही और हल्के मसाले होते हैं, जो इसे हेल्दी बनाते हैं. पीएम मोदी जब भी घर पर रहते हैं, तो यह गुजराती स्नैक (Gujarati Snacks) अपनी प्लेट में जरूर शामिल करते है.

---विज्ञापन---

श्रीखंड

खाने के बाद मीठे में पीएम मोदी को श्रीखंड खासतौर पर पसंद है. यह दही से बना पारंपरिक मीठा व्यंजन है, जिसमें इलायची और केसर जैसी चीजें स्वाद और खुशबू बढ़ा देती हैं. श्रीखंड स्वाद के साथ-साथ ठंडक देने वाला भी होता है, जो शरीर को ताजगी देता है. त्योहारों और खास मौकों पर यह मिठाई उनके खाने का हिस्सा जरूर बनती है.

ये भी पढे़ं- PM Modi Full Name: क्या है पीएम ‘मोदी’ के नाम का पूरा अर्थ? एक-एक शब्द के हैं खास मायने

First published on: Sep 16, 2025 04:07 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.