Weekend Holiday Plan: जो लोग घूमने के शौकीन होते हैं, उनका एक सपना होता है कि वो दुनिया की हर जगह को एक्सप्लोर करना चाहते हैं। चाहे वह कोई माउंटेन हो, समुद्र तट हो या कोई रहस्यमयी जगह हो, उन्हें ऐसी जगहों पर घूमने का एक अलग ही क्रेज रहता है।
अगर आप भी घूमने की चाहत रखते हैं और इस वीकेंड New Year पर कही घूमने का प्लान बना रहे हैं, साथ ही दिल्ली-NCR या गुड़गांव की साइड रहते हैं, तो आज हम आपको ऐसी जगह के बारे में बताने जा रहे हैं, जो दिल्ली से काफी दूर नहीं है, अगर आप कार से जाते हैं, तो सिर्फ 3 घंटे में वहां पहुंच सकते हैं। आइए जानते हैं, उस कमाल की जगह के बारे में जिसे आप इस वीकेंड एक्सप्लोर कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें- Malaika Arora से कितनी अलग हैं Shura Khan, जो है Arbaaz Khan की नई बेगम
वनबाग सरिस्का (Vanbagh Sariska)
जिस जगह की हम बात कर रहे हैं, वो राजस्थान (Rajasthan) के अलवर (Alwar) जिले में स्थित वनबाग सरिस्का है। इस Weekend एक्स्प्लोर करने के लिए ये जगह एक दम परफेक्ट हो सकती है, इसके बारे में ज्यादातर लोगों को पता ही नहीं है।
यहां की प्राकृतिक सुंदरता आपका मन जीत लेने वाली है। (Weekend Holiday) यहां आप सुंदर माउंटेन्स (Mountains) को देख सकते हैं, साथ ही यह इंडोर गेम्स और आउटडोर गेम्स के लिए भी काफी अच्छी जगह है, इसके साथ ही आपको यहां स्वीमिंग पूल की सर्विस भी मिलेगी।
बारा कैंप और रेस्ट्रो (Bara Camp and Restro)
यहां आप दूसरे दिन बारा कैंप और रेस्ट्रो में भी एन्जॉय कर सकते हैं। यहां आप कैम्पेन का मजा ले सकते हैं, जिसके बाद आपकी सुबह बहुत सुंदर माउंटेन्स का नजारा और मन को मोह लेने वाले सनराइज के साथ होगी। यहां भी आपको इंडोर और आउटडोर दोनों गेम खेल सकते हैं।
ये भी पढ़ें- सर्दियों में आपकी भी नहीं खुलती नींद? उठने के लिए बड़े काम आएंगे ये 4 टिप्स!
इन दोनों ही जगहों पर आपको बिल्कुल अलग माहौल और प्रकृति सुंदरता का अनुभव मिलेगा। साथ ही, अगर आपके घर पर कोई पालतू जानवर है, तो आप उसे भी यहां लेकर आ सकते हैं, क्योकि ये जगह एनिमल फ्रेंडली है।