---विज्ञापन---

Malaika Arora से कितनी अलग हैं Shura Khan, जो है Arbaaz Khan की नई बेगम

Malaika Arora vs Shura Khan: क्या आप जानना चाहते हैं कि मलाइका और शूरा खान के बीच क्या अंतर है और लोग इस पर क्या बातें कर रहे हैं। आइए जानते हैं

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Dec 25, 2023 18:16
Share :
Malaika Arora vs Shura Khan, salman khan sends arbaaz ex wife malaika gift, malaika arora special gift from salman, salman khan send malaika special gift

Malaika Arora vs Shura Khan: Malaika के साथ लंबे समय तक शादी निभाने के बाद अरबाज खान ने Giorgia Andriani को अपनी गर्लफ्रेंड बनाया था, लेकिन उनके साथ भी रिश्ता ज्यादा समय तक टिक न सका। Giorgia के साथ ब्रेकअप के बाद आखिरकार अब अरबाज को अपनी जीवन संगिनी मिल गयी है।

Malaika Arora and arbaaz khan

---विज्ञापन---

दोनों की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रही हैं। कई लोग शूरा खान को मलाइका के साथ कम्पेयर कर रहे हैं तो कहीं लोग अरबाज और शूराके बीच उम्र के अंतर की बातें कर रहे हैं।

Shura Khan

---विज्ञापन---

आइए आगे जानते हैं, शूरा खान और मलाइका के बीच क्या अंतर है और सोशल मीडिया पर इन दोनों को लेकर क्या बातें चल रही हैं।

Malaika और Shura में क्या है अंतर?

मलाइका हर दिन अपने फैशन की वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। उन्हें देखकर कोई उनकी उम्र का पता नहीं लगा सकता। उनके फैशन के साथ-साथ वह लोगों को फिट रहने के लिए भी बहुत प्रोत्साहित करती हैं। मलाइका अपने इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं।

Shura khan

वहीं अगर शूरा खान की बात की जाए, तो वह एक प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट हैं और उन्होंने बॉलीवुड के कई सितारों के साथ काम किया हुआ है। वो मलाइका जितनी फेमस नहीं हैं। उन्होंने अपनी वेडिंग में भी ज्यादा ग्लैमरस लुक कैरी नहीं किया था, आपको बता दें, कि अरबाज और शूरा की शादी बहुत सादगी भरे तरीके से हुई है। शूराने अपनी शादी की खबरों के बाद अपना इंस्टाग्राम अकाउंट तक प्राइवेट कर दिया है।

सोशल मीडिया पर लोग अरबाज की पहली बीवी मलाइका और दूसरी बीवी शूरा खान को कम्पेयर कर रहे है, एक यूजर ने तो यहां तक कह दिया की “मलाइका शूरा से कई लाख गुना अच्छी हैं।” एक यूजर ने अरबाज को बोला “बहू लाने की उम्र में बीवी ला रहे हैं”

मलाइका अरोड़ा ने शेयर की तस्वीरें :-

मलायका अरोड़ा ने रविवार को क्रिसमस सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरों को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया, जबकि उनके पहले पति अरबाज खान उस दिन दूसरी बार शादी के बंधन में बंधे। इस बीच उनके बेटे अरहान खान अपने पिता की शादी में शामिल हुए।

 

 

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Dec 25, 2023 06:16 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें