---विज्ञापन---

क्या आप भी पहनते हैं Warm Inner? खास बातों का रखें ध्यान, वरना हो सकती है बीमारी

Warm Inner Wear For Winter: सर्दियों में इनर आपको अंदर से गर्म रखती है और ठंड से बचाव करती है, लेकिन वार्म इनर जुड़ी कुछ बातें आपको ध्यान में रखनी चाहिए।

Edited By : Deepti Sharma | Updated: Dec 27, 2023 15:46
Share :
Warm inner wear for winter care tips men's Warm inner wear for winter care tips for ladies how to wear thermals under jeans thermal wear for winter for ladies how to choose thermal wear at what temperature should i wear thermals
Image Credit: Freepik

Warm Inner Wear For Winter: ठंड का मौसम आते ही हमें सबसे पहले हमें गर्म कपड़ों की याद आ जाती है और गर्म कपड़ों में इनर सबसे ज्यादा खास होता है। क्योंकि कोई भी ड्रेस वियर करनी हो, इसके पहले हम इनर पहनते हैं, चाहे वो टॉप हो या टी शर्ट। लेकिन सर्दियों में कई बातों का ख्याल रखना जरूरी है। कई बार ज्यादा ठंड की वजह से हम इनर को वॉश करना भूल जाते हैं या आलस करने लगते हैं और कई हफ्तों तक पहने रहते हैं, लेकिन ये आपकी सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकता है। इसलिए सर्दियों में इनर को लेकर बिल्कुल लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए।

इनर पहनने से पहले जानें ये जरूरी बातें

---विज्ञापन---

सर्दी के मौसम में बच्चों से लेकर बड़े-बुजुर्गों तक हर कोई गर्म इनर का इस्तेमाल करता है। क्योंकि ये कड़कती ठंड से बचाव करता है। लेकिन सबसे जरूरी बात इनर हमेशा साफ पहनना चाहिए। जब भी इसे वॉश करना हो तो किसी डिटर्जेंट का यूज न करें, बल्कि इसकी जगह कोई ऊनी लिक्विड का इस्तेमाल करना चाहिए। इसके साथ ही वॉश करते टाइम गर्म कपड़ों को ज्यादा रगड़ना नहीं चाहिए। वरना कपड़ों पर रोए आ सकते हैं और इनका रंग फीका होने लगता है।

ये भी पढ़ें- घने कोहरे में आसान होगा सफर, अपनाएं ये 5 सेफ्टी टिप्स 

---विज्ञापन---

इनर समय पर वॉश करें

अगर आपको लंबे समय तक कोई कपड़ा चलाना हो, तो गर्म कपड़ों को धोने से पहले ज्यादा देर के लिए बकैट में डीप करके न रखें। इसके साथ ही आप अच्छे लिक्विड का यूज करें। क्योंकि गर्म कपड़ों के लिए डिटर्जेंट का इस्तेमाल करने से आपको स्किन की समस्या हो सकती है।

सर्दी के मौसम में गर्म कपड़े पहनकर सोने से क्या हो सकता है नुकसान, देखें ये Video-

https://www.youtube.com/watch?v=qSSrBGl5Ky4

इनर कब पहने

कई बार ऐसा होता है कि हल्की सर्दी में इनर पहनना शुरु कर देते हैं, लेकिन इससे भी हेल्थ पर असर पड़ता है। क्योंकि कम सर्दी में इनर पहनने से शरीर पर गर्मी के कारण दाने तक निकल जाते हैं या रैशेज हो जाते हैं। इसीलिए जब ज्यादा सर्दी हो, तभी इनर को पहना करें।

ये भी पढ़ें- सर्दियों में पाना चाहते हैं Glowing Skin? तो अपनाएं 5 गजब के घरेलू नुस्खे 

इनर का चुनाव सही करें

इनर का चुनाव करते समय टाइट या ढीले का ध्यान रखें। क्योंकि टाइट इनर अगर पहनते हैं, तो सांस लेने में परेशानी हो सकती है।

Disclaimer: इस लेख में बताई गई जानकारी और सुझाव को पाठक अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें। News24 की ओर से किसी जानकारी और सूचना को लेकर कोई दावा नहीं किया जा रहा है।

HISTORY

Written By

Deepti Sharma

First published on: Dec 27, 2023 03:34 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें