---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

नवरात्रि में आजमाएं ये 3 वेजीटेरियन लिपस्टिक, चमक रहेगी लंबे समय तक बरकरार

अगर आप भी वीगन या वेजीटेरियन तो इस कुछ वेजीटेरियन लिपस्टिक को ट्राई कर सकते हैं। ये वेजीटेरियन होने के साथ-साथ आपके होठों को हेल्दी भी रखती है। आइए जानते हैं इसके लिए आप कौन-कौन सी लिपस्टिक को चुन सकते हैं?  

Author Edited By : Shivani Jha Updated: Mar 29, 2025 11:23
Beauty Tips
Beauty Tips

कई लोग वीगन और वेजीटेरियन जिसकी वजह से वह कुछ मेकअप प्रोडक्ट से भी दूरी बना लेते हैं, क्योंकि कुछ मेकअप प्रोडक्ट ऐसे होते हैं, जो नॉन-वेजीटेरियन होते हैं। भारतीय बाजारों में वीगन की चर्चा जोरों पर है, इसलिए वीगन लिपस्टिक के अनगिनत ऑप्शन उपलब्ध हैं। और नवरात्रि के नजदीक आने के साथ आप भी इस ऑप्शन को आजमा सकते हैं। हम जानते हैं कि जब लिपस्टिक की बात आती है, तो हम किसी एक तक सीमित नहीं रह सकते। इसके लिए हमें बहुत सारे ऑप्शन चाहिए होता है। आइए जानते हैं कि इसके लिए आप किन-किन लिप शेड्स को आजमा सकते हैं?

सैटिन फुल-पिगमेंट लिपस्टिक

सैटिन फुल-पिगमेंट लिपस्टिक को जरूर ट्राई करें। ये बेहद ही सॉफ्ट एक स्वाइप में गहरा रंग देता है। इस लिपस्टिक की सैटिन फिनिश आसानी से फिसलती है, जिससे आपके होंठ हाइड्रेटेड और हल्दी फिल करते हैं। बोल्ड या नेचुरल रखने में आपकी मदद करता है। साथ ही आपके होंठ को हल्का फील करता है।

---विज्ञापन---

Beauty Tips

मैट लिक्विड लिपस्टिक

मैट लिक्विड लिपस्टिक के साथ स्टाइल स्टेटमेंट बनाएं। ये एक हाई-इम्पैक्ट, लंबे समय तक टिकने वाला फार्मूला है जो सिर्फ एक स्वाइप आपके होठों पर चमक लेकर आता है।  यह हल्की लिक्विड लिपस्टिक आपके होंठों को सुखाए बिना मखमली मैट फिनिश में जल्दी सूख जाती है। तो, चाहे आप बोल्ड रेड, सल्ट्री न्यूड या एजी मौवे पहनें, ये लिपस्टिक पूरे दिन आपके टिकी रहेगी। साथ ही ये ट्रांसफर-प्रूफ फिनिश के साथ बोल्ड कलर पेआउट लुक देता है।

---विज्ञापन---

Beauty Tips

मैट बुलेट लिपस्टिक

मैट बुलेट लिपस्टिक का रंग काफी अच्छा और बोल्ड होता है, जो सिर्फ एक स्वाइप में बोल्ड पिगमेंट लुक देता है। इस लिपस्टिक को लगाने के बाद चेहरे पर चमक आती है और पूरे दिन बनी रहती है। ये पूरी तरह से ट्रांसफर-प्रूफ और स्मज-रेसिस्टेंट है।  इस लिपस्टिक का क्रीमी मैट टेक्सचर आसानी से ग्लाइड होता है, जो आपके होंठों को सुखाए बिना आराम देता है।

Beauty Tips

HISTORY

Edited By

Shivani Jha

First published on: Mar 29, 2025 11:23 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें