---विज्ञापन---

Valentine Week 2025: कॉफी डेट नहीं, कॉन्सर्ट Dating पसंद कर रहे हैं सिंगल्स! जानें क्या है वजह?

Valentine Week 2025: आजकल के बदलते ट्रेंड को देखते हुए डेटिंग ऐप हैपन (Happen) ने एक सर्वे किया, जिसमें उन्होंने देखा कि 74 प्रतिशत भारतीय सिंगल्स कॉफी डेट पर ना जाकर कॉन्सर्ट एटेंड करना ज्यादा पसंद कर रहे हैं और इसे डेटिंग के लिए भी अच्छी जगह मानते हैं। आइए जानते हैं कि ऐसा क्यों है कि पहली डेट के लिए आज की जनरेशन कॉफी डेट की जगह कॉन्सर्ट पसंद कर रही हैं?

Edited By : Simran Singh | Updated: Feb 4, 2025 15:22
Share :
Valentine Week 2025 Singles are preferring concert dating not coffee date Know what is the reason

Valentine Week 2025: बदलते समय के साथ लोगों का इंटरेस्ट भी बदलता जा रहा है। हैंग आउट से लेकर पार्टनर के साथ समय बिताने तक का तरीका बदलता जा रहा है। जहां पहले के समय में प्यार करने वाले लवर्स पॉइंट पर मुलाकात करते थे। वहीं, अब मुलाकात या कहें कि एक दूसरे को डेट करने के लिए किसी जगह को तलाशने में समय बर्बाद नहीं करते हैं और ना ही कैफे या कॉफी डेटिंग जैसी चीजों को अपना पसंद करते हैं और ये हम नहीं बल्कि प्रसिद्ध डेटिंग ऐप हैपन (Happen) की ओर से कहा जा रहा है।

जी हां, हैपन ने अपने एक सर्वे में इस बात का खुलासा किया है कि लोग कॉफी डेट नहीं बल्कि कॉन्सर्ट डेटिंग ज्यादा पसंद कर रहे हैं। हाल ही में हुए एक सर्वे में हैपन ने जानकारी दी कि करीब 74 प्रतिशत भारतीय सिंगल्स कॉफी डेट की जगह कॉन्सर्ट पर जाना पसंद कर रहे हैं और डेटिंग के लिए बेस्ट मान रहे हैं। आइए जानते हैं क्या कहती है रिपोर्ट्स?

---विज्ञापन---

क्या कहती है रिपोर्ट्स?

Happen ने डेटिंग को लेकर एक सर्वे किया है जिसमें सामने आया कि 74 प्रतिशत भारतीय सिंगल्स कॉन्सर्ट पर अपनी पहली डेट मनाना चाहते हैं। जबकि, 67 प्रतिशत लोगों का मानना है कि लाइव म्यूजिक इवेंट्स से डेटिंग और भी आसान और रोमांटिक बना जाती है। भारत में लाइव म्यूजिक का ट्रेंड बढ़ता चला जा रहा है। कॉन्सर्ट केवल बीट्स, फैनडम या कूल ड्रेसअप के लिए ही नहीं बल्कि मैचमेकिंग के लिए सबसे बेहतरीन हॉटस्पॉट के लिए जाना जा रहा है।

पिछले पांच सालों में काफी बदला है ट्रेंड

पिछले पांच सालों में डेटिंग को लेकर ट्रेंड काफी बदला है। आज से पांच साल पहले लोग शांति भरी जगहें, फूलों का गुलदस्ता और कॉफी के साथ अपनी पहली डेट मनाते थे। वहीं, अब लोग अपनी पहली डेट पर मेमोरीज बनाना और कुछ बेहतरीन, कुछ नया एक्सपीरियंस करना चाहते हैं। इसके लिए उन्हें लगता है कि म्यूजिक इवेंट्स सबसे बढ़िया ऑप्शन हैं।

---विज्ञापन---

Zen z ने दिया डेटिंग को नया रूप

हैपन एप की सीईओ करीम बेन हनिया का कहना है कि Zen z डेटिंग को नया रूप दे रहे हैं। रिसर्च में सामने आया है कि भारतीय सिंगल्स डेट्स के लिए नए आइसब्रेकर की तलाश में हैं। वो कॉफी डेट की जगह कॉन्सर्ट में जाना पसंद करते हैं। वहीं, गेटवे ऑफ हीलिंग की संस्थापक-निदेशक डॉक्टर चांदनी तुगनैत का कहना है कि जब दो लोग लाइव म्यूजिक इवेंट्स का मजा नहीं ले रहे होते हैं, तो वो इमोशनली भी एक दूसरे से कनेक्ट होते हैं। कॉन्सर्ट पर बात करने का दबाव नहीं रहता क्योंकि उस समय एक दूसरे के साथ कॉन्सर्ट का मजा उठा रहे होते हैं।

प्लेलिस्ट से हो पाते हैं कनेक्ट

सर्वे में पाया गया कि 48 प्रतिशत भारतीय सिंगल्स जब किसी की डेटिंग प्रोफाइल में अपने पसंदीदा आर्टिस्ट्स को देखते हैं तो उससे अट्रैक्ट होते हैं। यही कारण है कि, म्यूजिक अब सिर्फ एंटरटेनमेंट का जरिया ही नहीं, बल्कि यह आपके पर्सनालिटी को भी डिफाइन करता है और इससे आप इमोशनल कनेक्ट कर पाते हैं। वहीं, 79 प्रतिशत लोगों का मानना है कि म्यूजिक रोमांस के लिए मूड सेट करता है। साथ 76 प्रतिशत लोगों का मानना है कि लोगों को अपने पार्टनर के साथ नया म्यूजिक सुनना पसंद करते हैं।

ये भी पढ़ें- Valentine Week 2025: गुलाब के रंग करते हैं अलग-अलग इशारे, जानें किस रंग का क्या मतलब

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Feb 04, 2025 03:22 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें