Vaani Kapoor Hair Care Routine: ऐसे बहुत से लोग हैं जो बॉलीवुड एक्ट्रेस ( Bollywood Actress) की तरह सुंदर ग्लोइंग त्वचा (Glowing skin) से लेकर स्मूद बाल (Smooth Hair)चाहते हैं. लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि बहुत‑सी एक्ट्रेसेस अपनी त्वचा और बालों के लिए केमिकल नहीं बल्कि घर की चीजों पर भरोसा करती हैं? अगर नहीं, तो बता दें कि वाणी कपूर उन्हीं में से एक हैं जिन्होंने अपने सुंदर, स्मूथ बालों का राज बाजार में मिलने वाले किसी केमिकल प्रोडक्ट (Chemical Products) नहीं, बल्कि घर पर आसानी से बनने वाले DIY उपाय को बताया है. अगर आप भी वाणी का हेयर केयर सीक्रेट (Hair Care Secret) जानना चाहते हैं और उनकी तरह अच्छे बाल चाहते हैं, तो आइए जानते हैं कि वाणी अपने बालों के लिए किस तरह हेयर मास्क बनाती हैं और और क्या‑क्या आजमाती हैं.
ऐसे रखती हैं वाणी अपने बालों का ध्यान
तेल लगाती हैं
वाणी कपूर ने एक इंटरव्यू के दौरान अपना हेयर केयर रूटीन (Hair Care Routine) बताया है जिसमें उन्होंने कहा है कि वह हर हफ्ते अपने बालों की तेल (Hair Oiling) से अच्छी तरह मालिश करती हैं. वाणी रात में तेल लगाकर उसे ज़रूर सोखी रात भर छोड़ देती हैं ताकि बालों में पोषण अच्छी तरह से पहुंच सके और अगले दिन सुबह अच्छे से वॉश (Hair Wash) कर लेती हैं.
DIY हेयर मास्क का इस्तेमाल
वाणी कपूर अपने बालों में DIY हेयर मास्क (Hair Mask) लगाती हैं, जिसमें वह अंडे और एवोकाडो का पेस्ट बनाकर बालों पर लगाती हैं. इससे उनके बालों को अच्छी मात्रा में प्रोटीन मिलता है और बाल शाइनी हो जाते हैं.
ये भी पढ़ें- Hair Care: सफेद बालों को करना है कम तो खाना शुरू कर दीजिए ये 5 चीजें, सिर पर नहीं दिखेगा एक भी White Hair
होठों को मॉइस्चराइज करती हैं
वाणी ने इंटरव्यू में बताया कि वह लिपस्टिक लगाने से पहले लिप मॉइस्चराइजर (lip Moisturizer) जरूर लगाती हैं. साथ ही लिप बाम का भी नियमित प्रयोग करती हैं.
मेकअप रिमूव करके ही सोती हैं
वाणी बताती हैं कि वह रोजाना फेस मेकअप (Makeup Remove) को अच्छे से डबल क्लीन (Double Cleansing) करके ही सोती हैं क्योंकि मेकअप लगी त्वचा पर सोना पिम्पल्स और अन्य स्किन प्रॉब्लम्स को बढ़ा सकता है.
इन ब्यूटी टिप्स को फॉलो करती हैं
वाणी ने कहा है कि किसी भी सेलिब्रिटी ट्रेंड को बस ऐसे ही नहीं फॉलो करना चाहिए. अच्छी नींद लेना जरूरी है, प्रोटीन‑और‑फाइबर (Protein Fiber Diet) युक्त डायट लें, एक्सरसाइज करें और अपने शरीर को भी स्वस्थ रखें.
ये भी पढ़ें- Skin Care: चाहते हैं सुंदर और ग्लोइंग त्वचा? अपनाएं एक्सपर्ट के बताए हुए ये सिरम
अस्वीकरण – इस खबर को सामान्य जानकारी के तौर पर लिखा गया है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ की सलाह लें या चिकित्सक से परामर्श करें. न्यूज 24 किसी तरह का दावा नहीं करता है.