Travel Destination: ऐसे बहुत से लोग हैं जो रोज़ाना की भागदौड़ भरी जिंदगी से ऊब चुके हैं तो अब समय है एक छोटी-सी यात्रा की योजना बनाने का। भारत एक ऐसा देश है जहां हर मौसम में घूमने के लिए बेहतरीन स्थान मौजूद हैं। चाहे गर्मी हो, सर्दी या बरसात यहां कुछ ऐसे पर्यटन स्थल हैं जो हर मौसम में अपनी सुंदरता और शांति से मन मोह लेते हैं। तो आइए जानते हैं उन हिल स्टेशनों के बारे में जहां जाकर आप भी खुश हो जाएंगे। इसके साथ ही यहां आकर आपकी भी ट्रिप यादगार बन सकती है।
मैसूर
मैसूर, कर्नाटक राज्य का एक बेहद खूबसूरत शहर है, जो अपनी समृद्ध संस्कृति और महलों के लिए प्रसिद्ध है। यहां का मैसूर पैलेस अपनी भव्यता और राजसी वास्तुकला के लिए लोकप्रिय है। यह जगह दूर-दूर से आने वाले पर्यटकों को आकर्षित करती है और यादगार पल देती है।
फलकनुमा पैलेस
हैदराबाद में स्थित फलकनुमा पैलेस एक भव्य और राजसी महल है, जो अपनी शाही विरासत के लिए जाना जाता है। इस पैलेस का माहौल और शानदार साज-सज्जा आपको एक बार फिर इतिहास में ले जाएगी। आप यहां किसी भी मौसम में घूम सकते हैं।
ये भी पढ़ें- Famous kebabs of Lucknow: काकोरी से लेकर पसंदा तक, लखनऊ के ये कबाब आपको दिवाना बना देंगे
उम्मैद भवन पैलेस, जोधपुर
राजस्थान के जोधपुर में स्थित उम्मैद भवन पैलेस, दुनिया के सबसे बड़े निजी निवास में से एक है। यह महल अपनी राजसी ठाठ-बाट और ऐतिहासिक महत्व के लिए प्रसिद्ध है। जोधपुर का सुखद मौसम इसे हर सीजन में घूमने लायक बनाता है।
लक्ष्मी विलास पैलेस, गुजरात
गुजरात के वडोदरा में स्थित लक्ष्मी विलास पैलेस एक सुंदर और लोकप्रिय पर्यटन स्थल है। इसकी भव्यता और आसपास का प्राकृतिक सौंदर्य किसी भी मौसम में पर्यटकों को आकर्षित करता है।
लेक पैलेस, उदयपुर
उदयपुर, जो कि भारत के सबसे सुंदर शहरों में से एक है, यहां का लेक पैलेस एक स्वप्निल महल है, जो पूरी तरह से पानी के बीच बना हुआ है। यह बरसात के मौसम में और भी खूबसूरत लगने लगता है।
ये भी पढ़ें- Raksha Bandhan Famous Market: दिल्ली के इस मार्केट को कहते हैं मिनी सरोजिनी, जानिए क्यों है राखी शॉपिंग के लिए बेस्ट