---विज्ञापन---

Three Days Trip: सिर्फ 3 दिन में घूम आएं भारत की ये 5 शानदार जगहें, खूबसूरती के साथ एडवेंचर का मजा

Three Days Trip: अगर आप सिर्फ 3 दिन में घूमना और अपना हर पल यादगार बनाना चाहते हैं तो इन जगहों में से किसी एक को चुनकर अपना बैग पैक करें और निकल पड़ें एक शानदार सफर पर।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Feb 8, 2025 16:32
Share :
Three Days Trip
3 दिन में घूमें

Three Days Trip: अगर आप 3 दिन में घूमना चाहते है तो चिंता की कोई बात नहीं है। भारत में ऐसी कई खूबसूरत जगहें हैं जहां आप सिर्फ 3 दिनों में एक शानदार ट्रिप एंजॉय कर सकते हैं। चाहे आप पहाड़ों के शौकीन हों, समुद्र की लहरों के साथ सुकून चाहते हों या ऐतिहासिक जगहों की खोज करना चाहते हो। यहां हर किसी के लिए कुछ खास है। तो आइए जानते हैं भारत की 5 बेहतरीन जगहें जहां आप तीन दिन की परफेक्ट ट्रिप प्लान कर सकते हैं।

1. उदयपुर, राजस्थान (Udaipur, Rajasthan)

Udaipur, Rajasthan

---विज्ञापन---

अगर आप शाही ठाठ-बाठ और रोमांस से भरी ट्रिप चाहते हैं तो उदयपुर बेस्ट ऑप्शन है। सिर्फ 3 दिनों में आप यहां के महल, झीलें और बाजार घूम सकते हैं। आप यहां सिटी पैलेस और लेक पैलेस घूम सकते हैं। फतेहसागर झील और पिछोला झील में बोटिंग करें। सज्जनगढ़ फोर्ट से सनसेट देखें। लोकल बाजार से राजस्थानी हैंडीक्राफ्ट खरीदें। इस समय का सुहाना मौसम यहां घूमने के लिए एकदम सही है। दिल्ली से उदयपुर 722 किमी की दूरी पर है।

2. ऋषिकेश, उत्तराखंड (Rishikesh, Uttarakhand)

Rishikesh, Uttarakhand

---विज्ञापन---

अगर आप सिर्फ 3 दिनों में नेचर, एडवेंचर और स्पिरिचुअलिटी का मजा लेना चाहते हैं तो ऋषिकेश एक आइडियल जगह है। यहां गंगा किनारे त्रिवेणी घाट पर गंगा आरती देखें। लक्ष्मण झूला और राम झूले पर घूमें। रिवर राफ्टिंग और बंजी जंपिंग करें। नीर झरने और कुंजापुरी मंदिर की ट्रेकिंग करें। इस समय का सुहाना मौसम यहां घूमने के लिए एकदम सही है। दिल्ली से ऋषिकेश 724 किमी की दूरी पर है।

3. महाबलेश्वर, महाराष्ट्र

Mahabaleshwar, Maharashtra

अगर आप 3 दिन की ट्रिप में खूबसूरत हिल स्टेशन का मजा लेना चाहते हैं तो महाबलेश्वर बेस्ट ऑप्शन है। यहां आप अरथर सीट पॉइंट से घाटियों का नजारा देख सकते हैं। वेन्ना झील में बोटिंग करें। लिंगमाला वॉटरफॉल का आनंद लें। महाबलेश्वर मंदिर और प्रतापगढ़ किला देखें। इस समय का सुहाना मौसम यहां घूमने के लिए एकदम सही है। दिल्ली से महाबलेश्वर 1,504 किमी की दूरी पर है।

4. हम्पी, कर्नाटक

Hampi, Karnataka

अगर आप इतिहास और एडवेंचर के दीवाने हैं तो हम्पी की 3 दिन की ट्रिप आपको जरूर करनी चाहिए। यहां आप विरुपाक्ष मंदिर और विट्ठल मंदिर के शानदार खंभे देख सकते हैं। रॉक क्लाइंबिंग और साइकिल राइडिंग करें। तुंगभद्रा नदी के किनारे शाम की आरती देखें। लोकल स्ट्रीट फूड और हम्पी का अनोखा बाजार एक्सप्लोर करें। फरवरी इस जगह पर घूमने का बेस्ट टाइम है। इस समय का सुहाना मौसम यहां घूमने के लिए एकदम सही है। दिल्ली से हम्पी 1,819 किमी की दूरी पर है।

5. पुडुचेरी (Puducherry)

Puducherry

अगर आप 3 दिन के लिए किसी शांत और खूबसूरत समुद्री तट पर जाना चाहते हैं तो पुडुचेरी आपके लिए बेस्ट है। यहां आप रॉक बीच और पैराडाइज बीच पर रिलैक्स कर सकते हैं। ऑरोविले आश्रम में मेडिटेशन करें। व्हाइट टाउन की फ्रेंच गलियों में घूमें और कैफे एक्सप्लोर करें। श्री अरबिंदो आश्रम की आध्यात्मिक शांति का अनुभव करें। इस समय का सुहाना मौसम यहां घूमने के लिए एकदम सही है। दिल्ली से पुडुचेरी 2,357 किमी की दूरी पर है।

आपको इनमें से जो जगह सबसे ज्यादा पसंद आई वहां अपने परिवार के साथ जरूर घूमने जाएं।

यह भी पढ़ें: सस्ते में विदेश घूमने का मौका, टॉप 5 इंटरनेशनल डेस्टिनेशंस

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Feb 08, 2025 04:32 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें