Saturday, June 10, 2023
- विज्ञापन -

Latest Posts

Home Remedies For Dundruff: ये घरेलू नुस्खे जड़ से खत्म कर देंगे बालों में जमा सालों पुराना डैंड्रफ, आज ही अपनाएं

Home Remedies For Dundruff: आज हम आपके लिए कुछ घरेलू उपायों को लेकर आए हैं, जिससे आपको डैंड्रफ से निजात मिलने में मदद मिलेगी।

Home Remedies For Dundruff: बालों में डैंड्रफ होना बहुत आम-सी परेशानी है। गर्मी हो या सर्दी हर मौसम में ये परेशानी पीछा करती है और खूब परेशान करती है। कुछ लोगों को ये गर्मी के मौसम में ज्यादा परेशान करती है, तो कुछ को सर्दी के मौसम में।

धूल-मिट्टी और प्रदूषण साथ ही खराब लाइफस्टाइल भी इसके लिए जिम्मेदार होता है। इसलिए बालों का खास ख्याल रखने की जरूरत होती है। इसके लिए कुछ घरेलू इलाज कारगर होते है। इसलिए आज हम आपके लिए ऐसे ही कुछ घरेलू उपायों को लेकर आए हैं, जिससे आपको इस परेशानी से निजात मिलने में मदद मिलेगी।

डैंड्रफ से छुटकारा पाने के लिए अपनाए ये घरेलू नुस्खे

1. मुल्तानी मिट्टी बेहद फायदेमंद

डैंड्रफ की परेशानी बहुत आम-सी हो गई है। इससे राहत पाने के लिए आपको मुल्तानी मिट्टी पाउडर में सेब का सिरका मिलाकर अपने बालों में सप्ताह में दो बार लगाना है। इसके नियमित इस्तेमाल से आपको डैंड्रफ की समस्या के राहत मिलेगी।

- विज्ञापन -

2. नीम भी मददगार

इस बात से तो शायद ही कोई अनजान होगा कि नीम में कई औषधीय गुण होते हैं। डैंड्रफ से राहत पाने के लिए आपको नीम की पत्तियों को उबाल लेना है और फिर इस पानी को ठंडा करके इससे अपने बालों को धोना है। ऐसा आपको सप्ताह में दो बार करना है, नीम की पत्तियों के पानी से बाल धोने से आपको फायदा होगा।

3. नींबू भी डैंड्रफ मिटाने में असरदार

इस बात को बहुत कम लोग जानते होंगे कि नींबू बालों में जमा रूसी को कम करता है। इसके लिए आपको नारियल के तेल में नींबू का रस मिलाकर अपने बालों में लगाना है और इसे कुछ देर के लिए बालों में ही लगा रहने दें। इसके बाद आप अपने बालों को अच्छे से धो लें। नियमित ऐसा करने से आपको इस परेशानी से राहत मिलेगी।

Disclaimer: संबंधित लेख पाठक की जानकारी और जागरूकता बढ़ाने के लिए है। न्यूज24 इस लेख में प्रदत्त जानकारी और सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि इसके बारे में चिकित्सीय सलाह जरूर लें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।

देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.

Latest Posts

- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -