---विज्ञापन---

प्यार पाने में मदद कर सकता है Mathematics, जानिए कैसे?

The Mathematics of Love: प्यार के मैथमेटिक्स को समझकर आप अपने पार्टनर  के साथ एक खुशहाल जिंदगी बीता सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे?

Edited By : Simran Singh | Updated: Oct 24, 2023 11:22
Share :
relationship tips for couples, relationship tips for boyfriend, strong relationship tips, how to keep a relationship strong and happy, early signs of a good relationship, relationship tips hindi, relationship tips for ladies, Deep relationship tips, relationship, love

The Mathematics of Love: जिंदगी में गणित का एक अहम रोल होता है, लेकिन इसकी भूमिका को समझने के साथ अपनाने का तरीका सभी का अपना अलग-अलग है। लाइफ गेन एंड लॉस में सिमट चुकी है। अलग-अलग तरह से लोग अपने लाइफ में प्लस-माइंस का गेम खेल रहे हैं। हर कदम पर लाइफ का मैट्रिक्स एक नया कॉलम नया बनाने के साथ जिंदगी में नए गणित से रूबा-रू कर देता है। कितनी भी कोशिश कर लो लेकिन रिलेशनशिप के ईकोनोमिक लॉजिक को हर कोई नहीं समझ पाता है, बस जिंदगी के मैथमेटिक्स में हम सभी उलझे रह जाते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि अगर एक बार मैथमेटिक्स को आप समझ गए तो ये एक सच्चा प्यार दिलवाने में आपके बड़े काम आ सकता है। जी हां, प्यार के मैथमेटिक्स को समझकर आप अपने पार्टनर  के साथ एक खुशहाल जिंदगी बीता सकते हैं। आइए जानते हैं कि कैसे प्यार पाने में मैथमेटिक्स मददगार साबित हो सकता है?

डेटिंग पूल को समझें मैथमेटिकल इक्युएशन

अगर आप किसी को डेट कर रहे हैं तो अपने डेटिंग पूल को एक मैथमेटिकल इक्युएशन सोच लें। एक अच्छा पार्टनर सर्च करने के लिए आपको ज्यादा से ज्यादा मैच से मिलना चाहिए, जिसके बाद आपके लिए ये तय करना आसान हो सकेगा कि आपके लिए कौन सा सबसे बेस्ट मैच है। ऐसे में आप देख सकेंगे कि किसके साथ वक्त बिताने से लेकर आपकी दूसरी एक्टिविटीज मैच हो रही है। इसके लिए आप अलग-अलग डेटिंग ऐप्स को अपनाकर ज्यादा से ज्यादा लोगों से मिलकर एक मनचाह पार्टनर ढूंढ़ सकते हैं।

---विज्ञापन---

भागफाल का भी है अहम रोल

प्यार के मैथमेटिक्स में भागफाल का भी अहम रोल है, जिसे अगर समझ लिया तो आप कम्पैटिबल पार्टनर को आसानी से सर्च कर पाएंगे। हालांकि, एक कम्पैटिबल पार्टनर ढूंढना आसान नहीं है, इसके लिए आपको कई पहलुओं को बारीकियों से समझना पड़ेगा। इसके लिए कम्पेटिबिलिटी क्यूसेंट (compatibility quotient) आपके काम आ सकता है, जो साझा की गई रुचियां, कम्युनिकेशन और सामान्य मूल्य जैसे आधारों पर तय करने में मददगार साबित हो सकता है। इसके जरिए आप अपने पार्टनर की कमजोरियों और मजबूतियों का आकड़ा लगा सकते हैं।

लव लैंग्वेज का इक्युएशन

प्यार की कई भाषाएं होती हैं जिसे कई बार बोलकर तो कई बार बस समझकर ही समझ लेना चाहिए। डॉ. गैरी चैपमैन द्वारा प्रचलित प्रेम भाषाओं (Love Language) को एक गणितीय समीकरण (Mathematical Equation) के तौर पर देखा जा सकता है। सभी अपने अंदाज से प्रेम भाषा को अपनाते हैं, जिसे बोलने का तरीका भी सबका अलग होता है। आप किस तरह की बोली प्यार से बोलते हैं और सामने वाला उसे किस तरह से समझता है, ये कहीं न कहीं दोनों के बीच के संबंध ही तय कर सकते हैं। लव लैंग्वेज का इक्युएशन समझना थोड़ा मुश्किल हो सकता है, लेकिन अगर आपने एक बार समझ लिया तो जिंदगी खुशहाल भी हो सकती है।

---विज्ञापन---

कम्युनिकेशन की शक्ति

मैथमेटिक्स से हम साफ और प्रभावी कम्युनिकेशन का महत्व सीख सकते हैं। आप इन रूल्स को अपने रिश्ते पर लागू कर सकते हैं। आपसी बातचीत से हर समस्या का हल निकाल सकते हैं। किसी भी रिश्ते की मजबूती के लिए ताल-मेल का होना जरूरी है। अपनी भावनाओं, चिंताओं और अपेक्षाओं को जाहिर करने के लिए पार्टनर के साथ आप किस तरह से बातचीत कर रहे हैं ये अहम भूमिका निभाता है। इस कम्युनिकेशन मंत्र को अपनाकर आप एक खुशहाल लव लाइफ जी सकते हैं।

द लॉ ऑफ एवरेज

मैथमेटिक्स के द लॉ ऑफ एवरेज की भूमिका ऑनलाइन डेटिंग के दौरान काम की साबित हो सकती है। ऑनलाइन डेटिंग ऐप्स आपको किसी से मिलाने के लिए गणितीय एल्गोरिदम (Mathematical Algorithms) पर निर्भर होता है, जोकि द लॉ ऑफ एवरेज पर काम करते हैं, जिसका लक्ष्य आपके अनुसार एक बेहतर मैच को ढूंढना होता है। ईमानदारी और सही जानकारी प्रदान कर डेटिंग ऐप से आप इन एल्गोरिदम की प्रभावशीलता को अधिक बढ़ा सकते हैं।

 

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Oct 24, 2023 11:22 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें