तमन्ना भाटिया अपने शानदार साड़ी लुक लोगों को काफी परंद आया। 35 साल कि ये अभिनेत्री अपनी हॉटनेस की वजह से लोगों के दिलों पर राज करती हैं हाल ही में हैदराबाद में उन्होंने ओडेला 2 मूवी प्रेस मीट में भाग लिया, जहां तमन्ना भाटिया ने ड्रेस और गाउन को छोड़कर अपने एथनिक लुक में नजर आईं। आइए उनके खूबसूरत साड़ी लुक को देखें और जानें कि इसकी कीमत कितनी है?
क्या है साड़ी की खासियत?
तमन्ना ने इंस्टाग्राम पर ग्लैमरस तस्वीरों की एक सीरीज पोस्ट करके अपने फॉलोअर्स को चौंका दिया, साथ ही कैप्शन में लिखा कि ओह द पावर ऑफ फेमिनिनिटी। उनकी साड़ी एक शानदार रानी पिंक शेड में है, जिसे हल्के वजन वाले शिफॉन फैब्रिक से तैयार किया गया है। इस साड़ी को फ्लोरल प्रिंट से सजाया गया, जबकि स्लीक गोल्डन बॉर्डर ग्लैमर का टच देते हैं। उन्होंने साड़ी को खूबसूरती से पहना है। इस लुक को पूरा करते हुए उन्होंने इसे मैचिंग स्लीवलेस ब्लाउज के साथ पेयर किया।
ये भी पढ़ें- गोंद या गोंद कतीरा हेल्थ के लिए कौन सा ज्यादा बेहतर?
तमन्ना भाटिया का मेकअप
उन्होंने अपने इस लुक को एक खूबसूरत मोती चोकर नेकलेस और मैचिंग इयररिंग्स के साथ पूरा किया, जो उनके लुक को और भी खूबसूरत बना रहा था। उनके मेकअप में एक नमी बेस, लाल गाल, चमकदार हाइलाइटर, मस्कारा-कोटेड लैशेज, विंग्ड आईलाइनर, डिफाइन्ड ब्रो और सॉफ्ट पिंक लिपस्टिक शामिल थी। अपने खूबसूरत बालों को सॉफ्ट कर्ल में स्टाइल करके और साइड पार्टीशन में खुला छोड़कर था।
साड़ी की कीमत
अगर आपको तमन्ना की साड़ी पसंद आई है और आप इसे अपने एथनिक वॉर्डरोब में शामिल करना चाहते हैं और इसकी कीमत जानना चाहते हैं तो हिंदुस्तान टाइम्स के रिपोर्ट के अनुसार, इस साड़ी कीमत 19,500 रुपए है, जिसे डिजाइनर ब्रांड तोरानी ऑफिशियल ने डिजाइन किया है।
ये भी पढ़ें- इन 3 फूड में अंडे से भी ज्यादा होता है प्रोटीन, जानें कैसे करें डाइट में शामिल