Styling Tips: अगर आप हर बार सूट के नीचे वही एक जैसे पैंट पहनकर बोर हो चुके हैं, तो अब वक्त है अपने लुक में थोड़ा बदलाव लाने का। फैशन अब सिर्फ स्टाइल का नहीं, बल्कि कम्फर्ट और पर्सनल टच का भी मामला बन चुका है। खासतौर पर जब बात इंडियन सूट की हो तो नीचे पहना जाने वाला बॉटम भी आपके पूरे लुक को बना या बिगाड़ सकता है। अगर आप भी कुछ नया ट्राय करना चाहती हैं तो क्यों न अपने दर्जी से कुछ अलग और ट्रेंडिंग बॉटम डिजाइन्स सिलवाएं? इससे न सिर्फ आपका सूट नया लगेगा, बल्कि आपको एक स्टाइलिश और फ्रेश लुक भी मिलेगा। तो आइए जानते हैं कुछ ट्रेंडिंग पैंट स्टाइल्स के बारे में।
धोती पैंट
धोती पैंट एक ट्रेडिशनल लुक के साथ मॉडर्न ट्विस्ट देती है। यह काफी स्टाइलिश और बहुत कम्फर्टेबल होती है। आप इसे शॉर्ट कुर्ती या स्ट्रेट कट कुर्ते के साथ पहन सकती हैं। शादी या फेस्टिव मौकों पर यह शानदार लगती है।
फारसी सलवार
फारसी सलवार को आपने ज्यादातर पाकिस्तानी मूवीज या सीरियल्स में देखा होगा। यह थोड़ी घेरदार और स्ट्रेट होती है, जो एक ग्रेसफुल लुक देती है। यह लंबी कुर्तियों के साथ बहुत अच्छा कॉम्बिनेशन बनाती है। यह स्टाइल अब दोबारा फैशन में लौट आया है।
ये भी पढ़ें- Styling Tips: चिकनकारी सूट्स में ये कलर कॉम्बिनेशन बना देगा आपको पार्टी की स्टार
अफगानी सलवार
अफगानी सलवार अपनी ढीली फिटिंग और गहरी प्लेट्स के लिए जानी जाती है। यह सलवार न सिर्फ रॉयल लगती है, बल्कि गर्मी के मौसम में बेहद आरामदायक भी होती है। इसे आप डेली वियर या किसी फंक्शन में भी पहन सकती हैं।
ट्यूलिप पैंट्स
ट्यूलिप पैंट्स अपनी यूनिक डिजाइन के कारण बहुत स्टाइलिश और ट्रेंडी लगती हैं। इनकी डिजाइन फूल की पंखुड़ियों जैसी होती है, जो सामने से ओपन होती हैं। इसे पार्टी वेयर कुर्तियों के साथ पहनना एक बेहतरीन ऑप्शन है।
ये भी पढ़ें- Styling Tips: Deepika की साड़ी स्टाइल से पाएं Insta-worthy लुक, इस फेस्टिवल में