---विज्ञापन---

Skin Disease: ये 5 संकेत हो सकते हैं गंभीर बीमारी का कारण, जानें इसका इलाज

Skin Disease: अगर आप भी सोरायसिस की समस्या से परेशान हैं, तो इसके लिए अलग-अलग तरह की थेरेपी और इलाज को अपना सकते हैं। ये आपको जल्द से जल्द आराम दिलाने में मदद कर सकता है।  

Edited By : Shivani Jha | Updated: Dec 11, 2024 12:16
Share :
Psoriasis Treatment
Psoriasis Treatment

Skin Disease: सोरायसिस इम्यून सिस्टम खराब होने की वजह से होती है, जो स्किन सेल्स को प्रभावित करता है। इसके कारण त्वचा लाल हो जाती है और अक्सर खुजली, दर्द और सूजन रहती है। सोरायसिस  के कई कारण हो सकते हैं। दुनिया भर में लगभग 105 मिलियन लोग सोरायसिस से पीड़ित हैं, जो एक पुरानी ऑटोइम्यून त्वचा की समस्या है। एक्सपर्ट कहते हैं कि सोरायसिस के पीछे का सटीक कारण स्पष्ट नहीं है, लेकिन नेटिक फैक्टर्स, एनवायर्नमेंटल ट्रिगर्स और  इम्यून सिस्टम की गड़बड़ी इसका मुख्य कारण हो सकते हैं। इसके इलाज के लिए सिस्टमिक ट्रीटमेंट , फोटोथेरपी, टोपिकल ट्रीटमेंट और कॉर्टिकोस्टेरॉइड उपलब्ध हैं। आइए जानते हैं कि इसके और क्या-क्या इलाज हो सकते हैं?

सोरायसिस के लक्षण

1. त्वचा पर लाल, मोटे धब्बे जिन सफ़ेद रंग की पपड़ियां होती हैं।

---विज्ञापन---

2. त्वचा रूखी और फटी हुई  और उसमें खुजली या खून निकलता हो।

3. नाखून मोटे, उभरे हुए, और गड्ढेदार हो जाते हैं?

---विज्ञापन---

4. पूरे शरीर पर या सिर्फ हथेलियों, तलवों और अन्य छोटे अंगों पर छोटे-छोटे फुंसी।

5. हाथ, पैर, घुटने और कोहनी पर लाल उभरे हुए धब्बे।

सोरायसिस का इलाज

रेगेन रेटिवे मेडिसिन- रेगेन रेटिवे   मेडिसिन सोरायसिस मरीजों के लिए काफी फायदेमंद होता है। इसमें स्टेम सेल उपचार, प्लेटलेट-रिच प्लाज्मा (पीआरपी) थेरेपी और ऊतक इंजीनियरिंग जैसे इलाज शामिल हैं, जिनका उद्देश्य शरीर को नेचुरली हेल्दी रखना होता है। रेगेन रेटिवे मेडिसिन सोरायसिस के मूल कारण को संबोधित करने की संभावना प्रदान करती है।

स्टेम सेल्स- स्टेम सेल सोरायसिस के इलाज में सबसे अच्छा इलाज माना जाता है। वे दागदार या डैमेज स्किन को हेल्दी बनाता हैं। साथ ही सोरायसिस से प्रभावित वाली त्वचा कोशिकाओं के तेजी से होने वाले बदलाव को धीमा करने के लिए इम्युन को बढ़ावा देता है।

पीआरपी थेरेपी- पीआरपी थेरेपी भी सोरायसिस  के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। ये स्किन से निकालना औक प्लेटलेट्स को कम करने में मदद करता है। ये थेरेपी घाव भरने में तेजी लाती है और सोरायसिस प्रभावित हिस्सों को अधिक प्रभावी ढंग से ठीक करके इसकी की गंभीरता को कम करती है।

HISTORY

Edited By

Shivani Jha

First published on: Dec 11, 2024 12:16 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें