Skin Care Tips: गर्मी के मौसम में लगातार तापमान बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। ऐसे में स्किन को खास देखभाल की जरूरत होती है। तेज गर्मी, सूरज की यूवी किरणें, पसीना और नमी त्वचा को सनबर्न, डलनेस और ब्रेकआउट का शिकार बना देती है। इसे फ्रेश, हाइड्रेटेड और ग्लोइंग बनाए रखना बहुत जरूरी हो जाता है। वैसे तो बाजार में कई स्किन केयर प्रोडक्ट उपलब्ध हैं, लेकिन DIY होममेड फेस मास्क से बेहतर कुछ भी नहीं हो सकता।
बॉलीवुड स्टार और नई मां बनने वाली कियारा आडवाणी इस बात से पूरी तरह सहमत हैं। अभिनेत्री अपनी चमकदार और बेदाग त्वचा और मिनिमलिस्टिक ब्यूटी रिजीम के लिए जानी जाती हैं। कियारा आडवाणी ने अपना DIY होममेड फेस मास्क शेयर किया है जो गर्मियों के महीनों में डल और ड्राई स्किन को फिर से तरोताजा करने के लिए बहुत कारगर है। आइए जानते हैं कि चमकती त्वचा के लिए कियारा आडवाणी का DIY होममेड फेस मास्क कैसे तैयार कर सकते हैं?
सामग्री
2 बड़े चम्मच बेसन
1 बड़ा चम्मच कच्चा शहद
3. जरूरत के अनुसार दूध या दूध की मलाई
ये भी पढ़ें- सारा तेंदुलकर ने बताया अपनी खूबसूरती का राज, जानें उनका रुटीन
विधि
दो चम्मच बेसन, एक चम्मच कच्चा शहद और जरूरत के अनुसार दूध या मलाई को मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लें। इसे चेहरे पर लगाएं और कम से कम 15 से 20 मिनट तक लगा रहने दें। इसके बाद नॉर्मल पानी से धो लें।
क्या है इसके फायदे?
यह DIY होममेड फेस मास्क गर्मियों की त्वचा के लिए एकदम परफेक्ट है। बेसन एक नेचुरल एक्सफोलिएंट है जो चेहरे से डेड स्किन सेल्स को हटाने में मदद करता है, जिससे एक चमकदार, चिकनी त्वचा मिलती है। दूसरी ओर, शहद एक नेचुरल ह्यूमेक्टेंट है जो त्वचा की नमी को लॉक करता है और मुंहासों और ब्रेकआउट से लड़ता है। दूध या मलाई एक आरामदायक और ग्लोइंग प्रभाव प्रदान करता है और गर्मियों के मौसम में होने वाले रेडनेस और सनबर्न को कम करता है। यह फेस मास्क चेहरे को गर्मियों में चमक देने के साथ-साथ पोषण प्रदान करने में मदद करता है।
ये भी पढ़ें- गर्मियों में बालों को हेल्दी बनाएंगे 3 नेचुरल जैल, बनाना भी आसान
Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले विशेषज्ञों से राय अवश्य लें। News24 की ओर से जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।