श्वेता तिवारी कोई आम देसी गर्ल नहीं हैं। इस अभिनेत्री ने ड्रैपिंग की कला में महारत हासिल कर ली है। पहले से ड्रेप की गई साड़ियों से लेकर पारंपरिक शिफॉन ड्रेप्स तक, अभिनेत्री साड़ी-टोरियल गेम में माहिर हैं। अभिनेत्री ने एक बार फिर अपने लेटेस्ट लुक के साथ ग्लैमर का तड़का लगाया। वह गर्मियों के लिए एक शानदार लेमन ग्रीन साड़ी में सबसे फ्रेश एथनिक लुक में नजर आईं। इसे उन्होंने बिल्कुल परफेक्ट फेमिनिन डिटेल्स के साथ पहना था। ड्रेप एक प्री-ड्रेप्ड नंबर था जो सॉफ्ट रफल पैटर्न के साथ डिजाइन किया गया था, जो लुक को और भी निखार रहा था।
---विज्ञापन---View this post on Instagram---विज्ञापन---
उनका स्टाइलिंग गेम बिल्कुल सही था, जिसमें फ्लोरल ब्लाउज ने उनके लुक में कंट्रास्ट को जोड़ा रहा था। उनके पहनावे को और भी बेहतर बनाने के लिए सिल्क बेल्ट एक बेहतरीन ऑप्शन था। बेल्ट पर कढ़ाई वाला पैटर्न और लटकन उनके पहनावे को पूरा कर रहा था। मेकअप के लिए श्वेता ने इसे बेसिक रखा, जिसमें ग्लॉसी लिप्स, विंग्ड आईलाइनर और पतली पलकों के साथ न्यूड ग्लैम पेयर किया गया। इस गर्मी आप श्वेता तिवारी के इस लुक को फॉलो कर सकते हैं, जो आपको और भी स्टाइलिश बना देगा।