---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

शालिनी पासी के ये बैग हैं अनोखे, जानें इनकी कीमत 

शालिनी पासी अपने फैशन और लुक को लेकर काफी चर्चा में बनी रहती हैं। हाल ही में, उन्हें मुंबई में तीरा स्टोर लॉन्च क दौरान इनके हाथों के एक अनोखे डिजाइन का बैग देखा गया जो लोगों को काफी अट्रैक्ट कर रहा था।

Author Edited By : Shivani Jha Updated: Mar 28, 2025 12:34
Shalini Passi
Shalini Passi

दिल्ली स्थित आर्ट क्योंनइससेउर और सोशलाइट शालिनी पासी न केवल सोशल सर्कल्स  में बल्कि एक स्टाइल आइकन के रूप में भी चर्चा में बनी रहती हैं, खासकर फैब्युलस लाइव्स और बॉलीवुड वाइव्स में उनकी उपस्थिति के बाद। उनके अट्रैक्टिव लुक में आउटफिट्स के साथ ऐसे बैग शामिल हैं, जो जितने शानदार हैं, उतने ही अनोखे भी हैं। हाल ही में, उन्हें मुंबई में तीरा स्टोर लॉन्च में एक एलियन के सिर के आकार के बैग के साथ देखा गया, जिससे एक बार फिर साबित हुआ कि वह फैशन की सीमाओं से कुछ हटकर करने में माहिर हैं।

ब्रिक फोन क्लच

कपिल शर्मा शो में शालिनी ने चमकीले पीले रंग के गाउन को बोल्ड, रेट्रो-स्टाइल सिल्वर फोन क्लच के साथ मैच किया। जूडिथ लीबर कॉउचर का ब्रिक फोन क्लच, 80 के दशक के सेल फोन से प्रेरित है, जो चमकीले क्रिस्टल से जड़ा हुआ है। इसकी कीमत लगभग 600,000 रुपए है।

ये भी पढ़ें- कोरियन महिला ने 6 दिनों में किया 4 किलो वजन कम, जानें डाइट प्लान

जूडिथ लीबर कॉउचर

फैबुलस लाइव्स के एक एपिसोड में शालिनी ने जूडिथ लीबर कॉउचर का फ्लेमिंगो क्लच पहना था, जिस पर सॉफ्ट पिंक क्रिस्टल लगे थे। वसंत और सर्दियों दोनों के लिए बिल्कुल सही, इस शानदार एक्सेसरी की कीमत लगभग 5,400,000 रुपये है।

विंटेज क्लिक क्लच

शालिनी के आइकॉनिक पीस में से एक विंटेज क्लिक कैमरे के आकार का क्रिस्टल लगे हुए क्लच है। जूडिथ लीबर कॉउचर द्वारा निर्मित ये बैग शैंपेन रंग के क्रिस्टल से जड़ा हुआ है और इसकी कीमत लगभग 500,000 रुपए है।

ये भी पढ़ें- पिलेट्स और फिजियोथेरेपी शरीर के लिए कितना हेल्दी? जानें एक्सपर्ट की राय

First published on: Mar 28, 2025 12:34 PM

संबंधित खबरें