---विज्ञापन---

Rice Cooking Tips: दिन-रात चावल खाने से भी नहीं बढ़ेगा वजन! जानें चावल बनाने का सही तरीका

Rice Cooking Tips: चावल खाने के बाद भी नहीं बढ़ेगा वजन, बस इसके लिए ये जरूर जान लीजिए कि किस तरह के चावल का इस्तेमाल करना है और चावलों को बनाना किस तरीके से है?

Edited By : Simran Singh | Updated: Nov 26, 2024 14:46
Share :
Rice Cooking Tips Eating rice day and night will not increase weight Know the right way to Cooking Unpolished Rice
चावल खाकर वजन कैसे कम करें

Rice Cooking Tips: क्या आपको भी लगता है कि चावल खाने से वजन बढ़ता है। पेट की चर्बी निकलने का कारण क्या आपके लिए भी चावल है? क्या आप भी मोटापे की वजह सिर्फ चावल को मानते हैं? अगर हां, तो एक बात बताई कि साउथ इंडिया में ज्यादातर सभी लोग चावल का सेवन करते हैं तो क्यों वहां के लोगों के लिए मोटापे की वजह चावल नहीं है? अगर ऐसा है तो वो रात-दिन क्यों चावल ही खाते हैं। यहां तक कि उनके ज्यादातर पकवान ही चावल की मदद से बनते हैं? तो इससे ये तो साफ है कि चावल वजन नहीं बढ़ा सकता है लेकिन ये तब है जब आप सही तरह के चावल का सेवन कर रहे हों।

जी हां, सही तरह के चावल का इस्तेमाल और सही तरीके से बने चावल आपको कभी मोटा नहीं करेंगे। पेट या कमर की चर्बी लटकने की वजह भी कभी चावल नहीं बनेंगे। बस आपको चावल की रेसिपी को जानना होगा कि उसे किस बर्तन में तैयार करना है और किस तरह का चावल का सेवन आपको करना है। आइए जानते हैं कैसे दिन-रात चावल खाने से भी आपका वजन नहीं बढ़ सकेगा?

---विज्ञापन---

नहीं बढ़ेगा चावल खाने से वजन

संपूर्ण स्वास्थ्य योग केंद्र संस्थापक और आयुर्वेद एक्सपर्ट महारुद्र शंकर शेटे ने जानकारी दी है कि चावल खाने से पेट नहीं निकलता है बल्कि उसे बनाने का तरीका गलत और गलत तरह के चावल के इस्तेमाल से वजन बढ़ता है। संपूर्ण स्वास्थ्य योग केंद्र नामक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो साझा की है।

गलत तरह का चावल का सेवन बढ़ाता है वजन

आयुर्वेद एक्सपर्ट महारुद्र शंकर शेटे के अनुसार आप चावल ही गलत तरह के खाते हैं जो वजन को तेजी से बढ़ाता है। सिंपल चावल के सेवन से कभी वजन नहीं बढ़ता है। हालांकि, मार्केट में उपलब्ध पॉलिश चावल को ही हम सभी इस्तेमाल करते हैं। बिना पॉलिश वाले चावल को खाने से कभी वजन नहीं बढ़ेगा।

चावल को बनाने का तरीका है गलत

इतना ही नहीं, आप पॉलिश राइज को खाने के अलावा उसे बनाने का तरीका भी गलत अपनाते हैं। आयुर्वेद एक्सपर्ट महारुद्र शंकर शेटे का कहना है कि चावल को कुकर में नहीं बनाना चाहिए। इसे आप पतीले में बनाएं और चावल का माड भी निकाल दें, जिससे चावल की वजह से आपका वजन नहीं बढ़ेगा।

ये भी पढ़ें- Rice Water Benefits: बालों से लेकर सेहतमंद बनाए रखने में मददगार है चावल का मांड! 

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Nov 26, 2024 02:46 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें