---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

Palak Paneer Tiranga Samosa: रिपब्लिक डे पर तैयार करें पालक पनीर का तिरंगा समोसा, यहां जानिए स्टेप बाय स्टेप बनाने का आसान तरीका

Tiranga Samosa Recipe: अगर रिपब्लिक डे के दिन आपके घर ढेर सारे मेहमान आ रहे हैं तो उन्हें तिरंगा स्टाइल में समोसा सर्व किया जा सकता है. इसे बनाने के लिए आपको आलू, पनीर और पालक की जरूरत पड़ेगी, जिसे आप हमारे बताए गए टिप्स से तैयार कर सकते हैं.  

Author Edited By : Shadma Muskan
Updated: Jan 25, 2026 17:32
Tiranga Samosa Recipe
पालक पनीर का तिरंगा समोसा रेसिपी. Image Credit- Freepik

Palak Paneer Samosa Recipe: 26 जनवरी के दिन लोग देशभक्ति के रंग में रंगे होते हैं. हर तरफ जश्न का माहौल होता है और जगह-जगह सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. कई लोग इस खास मौके पर अपने घर पर भी छोटी-सी पार्टी रखते हैं. अगर आपने भी रिपब्लिक डे सेलिब्रेशन के लिए घर पर कुछ खास और अलग बनाने का प्लान किया है तो पालक-पनीर का समोसा आपके मेहमानों को जरूर पसंद आएगा. इस समोसे को आप तिरंगा स्टाइल में सर्व कर सकते हैं. ऑरेंज या लाल रंग की चटनी से इस डिश को तिरंगा का रूप दिया जा सकता है. बाकी हरे रंग के लिए पालक और सफेद रंग के लिए पनीर का इस्तेमाल किया जा रहा है. हालांकि, इसे बनाना बहुत ही आसान है, जिसके लिए आपको हमारी बताई गई रेसिपी को फॉलो करना होगा.   

Breakfast Tips: नाश्ते में बनाना चाहते हैं कुछ अलग, हेल्दी और स्वादिष्ट? ट्राई करें ये झटपट ब्रेकफास्ट रेसिपी

---विज्ञापन---

पालक पनीर का तिरंगा समोसा रेसिपी | Palak Paneer Samosa Recipe

सामग्री

  • समोसे की लेयर के लिए
  • मैदा- 2 कप
  • अजवाइन- आधा छोटा चम्मच
  • नमक- स्वादानुसार
  • तेल- 2 चम्मच
  • पानी- गूंथने के लिए
  • हरी स्टफिंग के लिए
  • पालक- 1 कप
  • हरी मिर्च- 2 बारीक कटी
  • जीरा- आधा छोटा चम्मच
  • नमक- स्वादानुसार
  • सफेद स्टफिंग के लिए
  • पनीर- 1 कप
  • काली मिर्च- आधा चम्मच
  • नमक- स्वादानुसार
  • ऑरेंज स्टफिंग के लिए
  • उबला आलू- 1 कप (मैश किया हुआ)
  • हल्दी- आधा छोटा चम्मच
  • लाल मिर्च पाउडर- आधा छोटा चम्मच
  • धनिया पाउडर- आधा छोटा चम्मच
  • नमक- स्वादानुसार

विधि 

  • सबसे पहले एक बाउल में मैदा को छान लें और तेल, नमक और अजवाइन डालकर आटा गूंथ लें.
  • इस दौरान गैस पर एक कड़ाही रखें और तेल गर्म करें. अब इसमें जीरा और कटा हुआ पालक डालकर हल्की आंच पर भून लें.
  • इसी पैन में आलू और मसाले डालकर ऑरेंज स्टफिंग तैयार करें. इसमें हल्दी का इस्तेमाल किया जा सकता है.
  • वहीं, दूसरे बाउल में पनीर को मैश करके काली मिर्च डालकर सफेद स्टफिंग तैयार करें.
  • सभी स्टफिंग को टेस्ट करें और मसाले डालकर चीजें परफेक्ट कर लें.
  • इसके बाद आटे की लोइयां तैयार करें. तिरंगा समोसा के लिए पहले पालक, पनीर और आखिर में हल्दी वाली आलू की स्टफिंग डालें.
  • तिरंगा के आधार पर स्टफिंग का इस्तेमाल करें. इसके बाद समोसा बंद करें और साइड में रख दें.
  • इसके बाद गैस पर कड़ाही में तेल गर्म करें. एक-एक करके समोसा डीप फ्राई करें.
  • दोनों तरफ से अच्छी तरह से पक जाने के बाद एक प्लेट में निकालें. बीच में काटकर समोसा चटनी के साथ सर्व करें.  

इसे भी पढ़ें- Breakfast Tips: नाश्ते में बनाना चाहते हैं कुछ अलग, हेल्दी और स्वादिष्ट? ट्राई करें ये झटपट ब्रेकफास्ट रेसिपी


---विज्ञापन---
First published on: Jan 25, 2026 05:32 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.