Tips to Move On After Breakup: किसी भी रिलेशनशिप में नोक-झोक होना आम बात है, लेकिन जब बात बिगड़ने लगती है। तो न चाहते हुए भी पार्टनर को एक दूसरे से अलग होना पड़ता है, जिसे आसान भाषा में ब्रेकअप कहा जाता है। ब्रेकअप के बाद दोनों के रास्ते अलग हो जाते हैं। लेकिन ब्रेकअप के बाद भी अगर आप अपने पूर्व साथी यानी Ex का पीछा कर रहे हैं या Stalk कर रहे हैं, तो ये एक गलत आदत है। इससे भविष्य में आपका दिल फिर से दुख सकता है। ऐसे में जरूरी है कि आप अपनी इस आदत को आज ही छोड़ दें।
अगर आप भी अपनी इस आदत से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो फॉलो करें ये 3 टिप्स।
ये भी पढ़ें- Relationship Tips: अलग-अलग क्यों होना चाहिए पति-पत्नी का बैंक खाता? जानें 3 वजह
सोशल मीडिया से हटा दें
ब्रेकअप के बाद भी कुछ लोग अपनी एक्स को सोशल मीडिया पर स्टॉक करते हैं। अगर आप भी ये ही गलती कर रहे हैं, तो इस आदत से छुटकारा पाने के लिए सबसे पहले सोशल मीडिया के जरिए उन्हें स्टॉक करना बंद कर दें। साथ ही उन्हें सभी सोशल मीडिया अकाउंट से ब्लॉक कर सकते हैं। इससे न तो आपको उनसे जुड़ा कोई अपडेट मिलेगा और न ही आपको उनकी याद आएगी।
Respect, trust and equality are essential to build happy relationship. According to our Indian Culture, our vedas had established an egalitarian society. Revered Saint MSG gives many relationship tips to build strong and healthy#IndianCulture pic.twitter.com/Gs1IuoLRAY
— Karmjeet Karmi (@KarmiKarmjeet) May 3, 2024
खुद को व्यस्त रखें
ब्रेकअप से बाहर आने का सबसे बेस्ट ऑप्शन है कि आप खुद को व्यस्त रखें। अगर आप काम में बिजी रहेंगे, तो आपको उन्हें याद करने का समय ही नहीं मिलेगा। जब आपको उनकी याद नहीं आएगी, तो आप उन्हें स्टॉक भी नहीं करेंगे।
मेडिटेशन करें
खुद को व्यस्त रखने के साथ-साथ मेडिटेशन करें। इससे आपको मानसिक शांति तो मिलेगी ही। साथ ही आपकी बॉडी भी फिट रहेगी। अगर आप नियमित रूप से मेडिटेशन करते हैं, तो इससे आपका दिमाग शांत होगा, जिससे आपको ब्रेकअप से बाहर आने की मोटिवेशन मिलेगी। ऐसा करने से जल्द ही आपकी स्टॉक करने की आदत भी छूट सकती है।
ये भी पढ़ें- पार्टनर के साथ रहते हुए भी महसूस करते हैं अकेलापन? तो ये 4 टिप्स आ सकते हैं काम
Falling in love is effortless, but maintaining a healthy relationship requires hard work and empathy. Follow these tips to keep your relationship healthy#MentalHealth#Emotionallntelligence #mentalhealthuk #relationshipadvice #relationshiptips pic.twitter.com/ColZrhArSJ
— The British Association of Anger Management (@angermanageuk) May 9, 2024