Relationship Tips: पार्टनर के बदलाव से हमे कई तरह की चीजों का एहसास हो जाता हैं। जैसे आपका काॅल नहीं उठाना, बार बार बहाना बनाना, आपको इग्नोर करना, पार्टनर का फोन छुने से उसका चिल्लाना, ऑनलाइन रहते हुए भी आपके मैसेज का रिप्लाई नहीं करना आदि अगर यह सब बात आप भी नोटिस कर रहे हैं। तो यह समझ जाएं कि आपके रिश्ते कोई तीसरा आ गया है। तो आइए जानते हैं कि आप उनकी किन हरकतों पर नोटिस करना जरूरी हैं।
आपकी सलाह न लेना
अगर आपने भी अपने रिश्ते में बदलाव देख रहे है कि आपका पार्टनर अब आपसे बहुत कुछ छिपाने लगा हैं। ऐसा होने लगा है की बहुत सी बातें आपको दूसरे से पता चलती है। इससे पता चल जाता हैं कि आपका पार्टनर आपको दोखा दे रहा हैं।
पार्टनर को वक्त का देना
अगर आप नोटिस कर रहे है की आपका पार्टनर आपकी वजह किसी तीसरे के साथ अपना वक्त बिता रहा है। वह अब आपको पहले जैसा समय नहीं दे रहे हैं तो उसी समय समझ जाएं की आपका पार्टनर आपको धोका दे रहा हैं।
बिहेवियर में बदलाव
जब आप रिश्ते में होते हैं तो आप अपने पाटर्नर की हर हरकत को जानते हैं पर उन्हीं हरकतों में कुछ बदलाव देखने को मिल जाए तो समझ जाएं कि उनकी लाइफ में कोई तीसरा आ गया हैं।
आप पर ध्यान न देना
आपका पाटर्नर आप दोनों के रिश्तों के बीच की खास बातें जैसे बर्थडे और एनिवर्सरी के दिन तक के खास मौकों को भूल जाए तो आप समझ जाएं कि उनके दिल में आपकी अहमियत खत्म हो चुकी हैं।
अपनी परेशानी को तीसरे से शेयर करना
जब आप दोनों एक-दूसरे से नहीं बल्कि उस तीसरे के साथ अपनी परेशानी शेयर करें। ऐसे में वो अपने दिल की बात आपको शेयर नहीं करता, तो समझ जाएं आपके पार्टनर को आप में दिलचस्पी नहीं हैं।