---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

Relationship Tips: शादी में कितना Age Difference है सही, आइए जानते हैं क्या कहते हैं एक्सपर्ट

Relationship Tips: शादी हर किसी के लिए बहुत बड़ा फैसला होता है, जिसे लेकर लड़का हो या लड़की दोनों ही काफी ज्यादा चिंता में रहते हैं. अगर आपके साथ भी कुछ ऐसा ही है आइए जानते हैं एक्सपर्ट से कि शादी करने के लिए लड़का और लड़की में कितनी उम्र का गैप होना चाहिए

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : News24 हिंदी Updated: Oct 31, 2025 12:52
relationship tips
शादी से पहले जान लें लड़का-लड़की की उम्र का सही गैप. Image Source Freepik

Relationship Tips: शादी हर किसी के जीवन का सबसे अहम और भावनात्मक फैसला होता है, जिसके लिए हर व्यक्ति कम से कम दस बार सोचता है अक्सर जब बात रिश्ते की आती है तो उम्र का अंतर सबसे ज्यादा चर्चा में रहता है कई बार लड़का उम्र में बड़ा होता है तो कभी लड़की, और ऐसे में परिवार और समाज दोनों ही तरह-तरह के सवाल खड़े कर देते हैं साथ ही बहुत से कपल्स इसी सोच में उलझे रहते हैं कि आखिर शादी के लिए सही उम्र का अंतर कितना होना चाहिए, ताकि रिश्ता लंबे समय तक मजबूत और समझदारी से भरा रहे कई लोग ऐसे हैं जो अपने रिश्ते को बस उम्र की बढ़ाई या घटाई की वजह से खत्म कर देते हैं और मजबूरन किसी दूसरे से शादी कर लेते हैं अगर आप भी इसी दुविधा में हैं, तो आइए जानते हैं डॉ. नेहा मेहता, जो कि रिलेशनशिप काउंसलर हैं, उनसे कि लड़का और लड़की के बीच कितना एज गैप शादी के लिए परफेक्ट माना जाता है.

शादी के लिए परफेक्ट एज गैप | Perfect Age Gap For Getting Married

डॉ. नेहा मेहता, जो कि रिलेशनशिप काउंसलर हैं, उनका मानना है कि ऐसे बहुत से लोग हैं जिन्हें अभी तक यह नहीं पता कि शादी करने के लिए लड़का और लड़की में कितनी एज गैप जरूरी है इसी वजह से कई रिश्ते उम्र के अंतर की वजह से टूट जाते हैं या तो परिवार वाले नहीं मानते या फिर लोग खुद सोचने लगते हैं कि कहीं इतना एज गैप होने की वजह से शादी असफल न हो जाए.

---विज्ञापन---

ये भी पढे़ं- Relationship Tips: हर लड़का चाहता है ऐसी लड़की, जानें कौन-सी खूबियां करती हैं उन्हें अट्रैक्ट

एक्सपर्ट का कहना है कि अगर आप और आपके पार्टनर के बीच प्यार, समझदारी और भरोसा है, तो शादी करने के लिए उम्र कोई मायने नहीं रखती लेकिन अगर बात की जाए परफेक्ट एज गैप की, तो लड़की और लड़के के बीच 2 से 2.5 साल का अंतर आदर्श माना जाता है

---विज्ञापन---

इतना ही नहीं, एक्सपर्ट का कहना है कि शादी को सफल बनाने के लिए उम्र नहीं, बल्कि आपसी समझदारी, एक-दूसरे के प्रति प्यार और रिश्ते को लेकर प्रैक्टिकल एटीट्यूड जरूरी होता है कोई भी रिश्ता लड़के-लड़की की उम्र की बढ़ाई या घटाई से नहीं बनता या टूटता है.

ये भी पढे़ं- World Thrift Day: जेन जी को क्यों पसंद आती है थ्रिफ्टिंग? जानेंगे तो आप भी खरीदने लगेंगे पुराने कपड़े

First published on: Oct 31, 2025 12:47 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.