Relationship Tips: “दोस्ती” एक ऐसा रिश्ता है जो कई बार खून के रिश्ते से भी ज्यादा महत्व हमारी जिंदगी में रखता है। दोस्ती के रूप में किसी को बहन, किसी को भाई तो किसी को पार्टनर या कहें कि एक अच्छा साथी मिल जाता है। दोस्ती में किसी से कुछ हासिल करने के लिए साथ रहना जरूर नहीं है बल्कि एक दूसरे को समझने और अच्छे या बुरे, हर तरह के समय में साथ निभाने के लिए जो साथ खड़ा है वो दोस्त माना जाता है।
दोस्ती के रिश्ते में गिव एंड टेक का हिसाब बस एक दूसरे को समझने के लिए किया जाता है, लेकिन अगर आपको सामने वाले की ओर से कुछ संकेत दिखते हैं जो कई बार थोड़े अजीब लगते हैं तो समझ लीजिए कि वो दोस्ती नहीं है। सामने वाला आपका दोस्त बनना भी नहीं चाहता है। कोई इंटरेस्ट भी नहीं है। आज हम आपको ऐसे 7 संकेत के बारे में बताने जा रहे हैं जो बताते हैं कि सामने वाले का फ्रेंडशिप में कोई इंटरेस्ट नहीं है।
दोस्ती पसंद न होने पर दिखते हैं ये 7 संकेत
1. सबसे पहले आप ही करते हैं संपर्क- रिश्ता चाहे कोई सा भी हो एक दूसरे के साथ निभाने के लिए एक दूसरे के प्रयास भी जरूरी हैं। ठीक ऐसे ही अगर आपको लगता है हमेशा आप भी अपने दोस्त से संपर्क करते हैं या हर पहला मैसेज और कॉल आपकी तरफ से होता है तो ये संकेत हो सकता है कि सामने वाले को आपके साथ दोस्ती में कोई इंटरेस्ट नहीं है।
2. नहीं लेते आपके लिए स्टैंड- जब बात आती है आपका साथ निभाने की या आपके लिए बोलने की तो वो कभी भी आपके लिए स्टैंड नहीं लेते हैं तो समझ सकते हैं कि उन्हें आपके साथ फ्रेंडशिप रखने में खास इंटरेस्ट नहीं है।
3. मिलना बार-बार टालना- अगर आप बार-बार मिलने का प्लान बनाते हैं या मुलाकात करने की सोचते हैं लेकिन आपके फ्रेंड द्वारा बार-बार प्लान को कैंसिल किया जाता है या फिर वो प्लान को टालते हैं तो समझ लीजिए कि उन्हें आप से दोस्ती रखने में कोई खास इंटरेस्ट नहीं है।
4. निजी जिंदगी में नहीं है इंटरेस्ट- अक्सर हम सभी अपनी लाइफ में ऐसे फ्रेंड की तलाश में रहते हैं जिससे सारी बातें शेयर कर सकें। हमारी लाइफ में दोस्त अलग-अलग तरह के होते हैं। अगर आप किसी को अपना अच्छा दोस्त मानते हैं लेकिन बातचीत करने पर ऐसा महसूस होता है कि वो खास इंटरेस्ट नहीं रखते या कहें कि उन्हें आपकी पर्सनल लाइफ से कुछ लेना-देना नहीं है तो हो सकता है कि उन्हें आप से दोस्ती रखने में भी खास इंटरेस्टेड नहीं है।
ये भी पढ़ें- शादी से पहले साथ रहना सही? जानें क्या कहते हैं रिलेशनशिप एक्सपर्ट
5. सिर्फ मतलब की दोस्ती- अगर आप भी ऐसा महसूस कर चुके हैं कि सिर्फ कोई काम होने पर दोस्त आप से संपर्क कर रहा है तो ये सिर्फ मतलब की दोस्ती हो सकती है। वो आपके साथ फ्रेंडशिप रखने में इंटरेस्टेड नहीं है।
6. हर वक्त बनाते हैं मजाक- आपस में मजाक-मस्ती करना अलग बात है लेकिन अगर आपको ऐसा लगे कि दोस्तों के बीच या अनजानों के बीच आपका दोस्त मजाक उड़ाता है तो हो सकता है कि वो आपको अपना खास दोस्त मानता ही न हो।
7. बातचीत में अजीब बर्ताव वाले- दोस्त वो होता है जिसके साथ आप घंटों बैठकर बात कर सकते हैं और कुछ भी बोलने या कहने के लिए सोचना नहीं पड़ता है लेकिन अगर सामने वाले से बात करने पर आपको अजीब लगता हो या फिर उनका बर्ताव भी अटपटा सा लगता हो तो समझ सकते हैं कि वो आपको अपना दोस्त नहीं मानता है।
ये भी पढ़ें- ये 3 संकेत बताते हैं Ex पार्टनर अभी भी करता है प्यार!