बॉलीवुड की फेमस अभिनेत्री रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी आजकल काफी चर्चा में बनी हुई हैं। ये उभरती हुई फैशनिस्टा अपने शानदार जेन जेड लुक की वजह से लोगों के दिलों पर राज कर रही हैं। ऐसे में आप भी राशा से इंस्पायर होकर इनके लुक को ट्राई कर सकते हैं। उन्हें एक स्टाइल आइकन के रूप में भी जाना जाता है। उनकी गर्लिश स्टाइल में अक्सर फ्लोइंग ड्रेसेस और स्टेटमेंट एक्सेसरीज शामिल होती हैं, जिसने उन्हें हर जेनरेशन Z लड़की के लिए एक परफेक्ट प्रेरणा बना दिया है। आइए जानते हैं कि आप उनके कौन-कौन से लुक को ट्राई कर सकते हैं।
गरारा
राशा ने शादी के लिए एक सफेद कढ़ाई वाला बेहतरीन गरारा पहना था, जिसमें वह काफी खूबसूरत लग रही थीं। इसे स्लीवलेस पेप्लम कुर्ती के साथ मैच किया गया था। बेहतरीन एथनिक ज्वेलरी के साथ, उनका पूरा लुक शानदार लग रहा था। उनके इस खास लुक को आप भी जरूर ट्राई करें। ये आउटफिट आपको बाजार में आसानी से मिल सकता है।
ऑरेंज शरारा
राशा थडानी ने ऑरेंज कलर की हॉल्टर-नेक कुर्ती पहनी थी, जिसे फ्लेयर्ड शरारा पैंट और कंट्रास्टिंग हॉट पिंक दुपट्टे के साथ खूबसूरत तरीके से लुक किया गया था। ये आउटफिट उनके जेन जेड स्टाइल को बखूबी दर्शाता है, जिसमें ट्रेडिशनल लुक को आधुनिक अंदाज वाला टच दिया गया है। अपने लुक को और बेहतर बनाने के लिए उन्होंने अपने बाल खुले रखे थे।
अनारकली सूट
अनारकली सूट में अभिनेत्री काफी खूबसूरत लग रही थीं। लाल रंग की फुल-लेंथ अनारकली कुर्ती पहनी हुई थी, जिसके साथ एक सॉफ्ट फूलों वाला दुपट्टा था। इस आउटफिट ने उनकी खूबसूरती को और बढ़ा दिया, क्योंकि उन्होंने क्लासिक लुक को अट्रैक्टिव तरीके से पहना था। उनके इस एथनिक लुक को आप भी किसी खास मौके के लिए ट्राई कर सकते हैं, जिससे आप भीड़ से अलग नजर आएं।
पैंट सेट सूट
राशा थडानी ने मिडियम लेंथ वाला रानी पिंक कलर का कुर्ता और नैरो पैंट पहना था। वहीं, मैचिंग दुपट्टा इनके लुक को परफेक्ट बना रहा था। उन्होंने इस सूट के साथ गोल्डन इयररिंग और बैंगल्स को मैच किया था। उनका ये अंदाज उनकी खूबसूरती और ग्लैमर को और भी बढ़ा रहा था। खास दिखने के लिए आप भी उनके इस पिंक सूट को ट्राई कर सकते हैं।