---विज्ञापन---

Raksha Bandhan 2024: राखियों की डिजाइन से लेकर गिफ्ट के ऑप्शंस तक… कितना बदल गया भाई-बहन का ये त्योहार?

Raksha Bandhan 2024: जमाना मॉडर्न हो गया है आजकल सबकुछ डिजिटल होता है। अब हर फेस्टिवल भी डिजिटल तरीके से मनाएं जाते हैं। रक्षाबंधन के भी रीति-रिवाज अब मॉडर्न हो गए हैं। जानिए अब क्या-क्या बदल गया है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Aug 18, 2024 14:30
Share :
Rakhsa bandhan celebration
Rakhsa bandhan celebration

Raksha Bandhan Modern Celebration: रक्षाबंधन भाई-बहनों का ऐसा त्योहार है जिसे रीति-रिवाजों और परंपराओं के साथ मनाया जाता है, हालांकि, अब इस फेस्टिवल के सेलिब्रेशन में भी काफी बदलाव आ चुके हैं। अब जमाना डिजिटल हो गया है इसलिए सबकुछ ऑनलाइन होने लगा है। सिर्फ इतना ही नहीं राखियों में भी कई बदलाव देखने को मिले हैं। पहले सिर्फ धागों और गोटों से सजी राखियां मिलती थी, अब महंगी-महंगी और स्टाइलिश राखियां बाजार में बिकने लगी है।

कितना बदल गया त्योहार

डिजिटलाइजेशन

आजकल हर कोई काम के वजहों से परिवार से दूर रहते हैं, कई बार भाई-बहन अलग-अलग देश या शहरों में रहते हैं। इस स्थिति में भाई-बहन हर त्योहार पर मिल नहीं पाते। इस दूरी को मिटाने का काम वीडियो कॉल करने लगा है। वे रक्षाबंधन को ऑनलाइन कॉलिंग पर मना लेते हैं। इसमें बहने पहले ही भाई को राखी पोस्ट के जरिए भेज देती है और राखी के दिन वीडियो कॉल पर सेलिब्रेशन हो जाता है।

---विज्ञापन---

गिफ्टिंग का तरीका

पहले के समय में भाई बहनों के लिए बाजार जाकर तोहफा खरीदते थे या उसे ले जाकर पसंद का सामान दिला देते थे। पर अब ये रिवाज भी बदल गया है, अब गिफ्ट ऑनलाइन ऑर्डर कर दिए जाते हैं, यहां तक कि भिजवाए भी ऑनलाइन जाते हैं। कुछ भाई-बहन एक दूसरे को गिफ्ट कूपन दें देते हैं जिससे वे अपनी पसंद से तोहफा ले लेते हैं।

ये भी पढ़ेंRaksha Bandhan 2024: सिर्फ बहनों को क्यों, अगर छोटा भाई है तो उन्हें रिटर्न गिफ्ट में दें ये उपहार

---विज्ञापन---

बहनों को राखी बांधना

कई बहनों के भाई नहीं होते हैं तो वे अपने कजिन भाइयों को राखियां बांधती थी, मगर आजकल जहां दो बहनें है वे एक-दूसरे को राखी बांधकर त्योहार मनाते हैं। ये लोग गिफ्ट भी एक्सचेंज करते हैं और रक्षा का वचन भी देते हैं।

Rakhsa bandhan celebration

Rakhsa bandhan celebration

राखी डिजाइंस में भी हुए बदलाव

राखी की बात होते ही मन में एक रंगीन धागे और मोतियों का ख्याल आता है, अब राखियां भी बदल चुकी हैं। बहनें अब राखियां कस्टमाइज्ड करवाने लगी है जिसमें वे अपनी पसंद के डिजाइन की राखी बनवा सकती हैं। बाजार में आजकल इलेक्ट्रिक राखियों का भी खूब क्रेज है, ये राखियां बैटरी से चलती हैं, ऐसी राखियां काफी हद तक स्मार्ट वॉच जैसी दिखती है। बच्चों के लिए लाइट वाली कार्टून के डिजाइन की राखियां आने लगी हैं।

सोने-चांदी की राखियां

इन राखियों का भी चलन काफी बढ़ गया है, ऐसी राखियां महंगी और खूबसूरत डिजाइनों में मिलती हैं। ये राखियां ज्वेलरी की दुकानों पर मिलती हैं, इनमें गणेश, लक्ष्मी और बालगोपाल के चित्र भी बने होते हैं। इन राखियों को नगों से सजाया जाता है। अब तो डायमंड राखी की भी खूब डिमांड होने लगी है।

हेल्दी मिठाइयां

नए जमाने के लोग सेहत पर भी खासा ध्यान देने लगे हैं। हेल्थ कॉन्शियस लोग बाहर की मिठाई खाने से परहेज करने लगे हैं। अब वे होममेड मिठाइयों या शुगर फ्री मिठाई ज्यादा पसंद करते हैं।

ये भी पढ़ें- Raksha Bandhan 2024: रक्षाबंधन पर बहनें अपने हाथों में लगाएं मेहंदी, ये हैं नए और ट्रेंडिंग डिजाइन

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Aug 18, 2024 02:27 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें