---विज्ञापन---

Raksha Bandhan 2024: सिर्फ बहनों को क्यों, अगर छोटा भाई है तो उन्हें रिटर्न गिफ्ट में दें ये उपहार

Raksha Bandhan 2024: रक्षाबंधन का त्यौहार भाई-बहनों का सबसे पवित्र पर्व माना जाता है। इस दिन बहनें भाइयों को राखी बांधती है और तोहफे लेती है, यह परंपरा तो शुरू से चलती आ रही है। इस बार बहनें कुछ नया करने के लिए अपने भाइयों को रिटर्न गिफ्ट में दे सकती हैं ये चीजें।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Aug 18, 2024 12:26
Share :
Raksha Bandhan 2024
Raksha Bandhan 2024

Raksha Bandhan Gift Ideas: हर साल रक्षाबंधन पर बहनों को भाइयों से गिफ्ट मिलता है। क्यों न इस बार कुछ अलग किया जाए, बहनें इस साल अपने भाइयों को प्रेम दिखाने के लिए उन्हें भी कोई तोहफा दे सकती हैं। गिफ्ट ऐसा होना चाहिए जो भाई के काम भी आए और हमेशा आपकी याद भी दिलाएं। यहां हम आपको गिफ्टिंग के लिए कुछ बेहतरीन आइडियाज दे रहे हैं जो आपको और आपके भाई को जरूर पसंद आएंगे।

गिफ्ट में दे कुछ यूनिक

कॉफी मग

---विज्ञापन---
coffee mug

coffee mug

आप अपने भाई को अपनी और उसकी तस्वीर के प्रिंट वाला कॉफी मग दे सकती हैं। ऐसे मग्स का इस्तेमाल वो ऑफिस में या घर में आराम से कर सकते हैं। साथ ही ये एक यादगार तोहफा भी होगा।

गिफ्ट वाउचर

---विज्ञापन---
gift coupon

gift coupon

आजकल ऑनलाइन शॉपिंग करना हर कोई पसंद करता है, अगर इन साइट्स के कूपन मिल जाए तो उससे बढ़िया बात क्या होगी। आप अपने भाई को तोहफे में ये गिफ्ट कूपन दे सकती हैं। इनकी मदद से वे अपनी पसंद का कोई भी सामान खरीद सकते हैं।

ये भी पढ़ें- Raksha Bandhan 2024: रक्षाबंधन पर बहनें अपने हाथों में लगाएं मेहंदी, ये हैं नए और ट्रेंडिंग डिजाइन

ईयरबड्स

earbuds

earbuds

ईयरबड्स गिफ्टिंग के लिए अच्छा, यूजफुल और किफायती तोहफा है। आप ईयरबड्स ऑनलाइन भी खरीद सकती हैं। ये गाने सुनने के काम आएगा। अगर भाई को रील्स या ब्लॉगिंग का शौक है तो उसके लिए ये बड़े काम की चीज है।

ग्रूमिंग किट

grooming kit

grooming kit

अगर आपके भाई की उम्र इसे यूज करने की हो तो उनकी पसंद की चीजों का एक ग्रूमिंग किट बनाकर गिफ्ट करें। इसमें आप बॉडी से लेकर हेयर और स्किन केयर के प्रोडक्ट्स भी शामिल कर सकती हैं।

जिम मेंबरशिप

gym membership

gym membership

हालांकि, ये थोड़ा महंगा हो सकता है लेकिन आप अपने भाई को कुछ समय जैसे छह महीने या 1 साल का जिम मेंबरशिप दे सकती है। यह उन भाइयों के लिए बेस्ट है जो फिटनेस फ्रिक रहते हैं।

जनरल नॉलेज बुक्स

books

books

अगर आपका भाई पढ़ाई करता है तो उसकी नॉलेज इंक्रीज करने के लिए आप जनरल नॉलेज की किताबें या फिर चाहे तो कुछ स्टोरी बुक्स दे सकती हैं। तोहफे में किताबें देने से आपके भाई के साथ-साथ और लोग भी इसको पढ़ सकेंगे।

वीडियो गेम्स

video games

video games

भाई छोटा हो या बड़ा, हर लड़के को गेमिंग से प्यार होता है। इसलिए आप उसे बढ़िया और लेटेस्ट वीडियो गेम गिफ्ट कर सकती है। अगर समय मिले तो आप भी उसके साथ कभी-कभी इसका लुत्फ उठा सकती है।

ये भी पढ़ें- Raksha Bandhan Hairstyle Ideas 2024: इस रक्षाबंधन ट्राई करें ये सेलिब्रिटी हेयर स्टाइल, लगेंगी कमाल

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Aug 18, 2024 12:26 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें