---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

Raksha Bandhan: इस रक्षाबंधन अपने डॉगी को भी बांधिए राखी, डिजाइन देखकर आप भी रह जाएंगे दंग

ऐसे तो राखी का त्योहार भाई-बहन के प्यार का प्रतीक है, लेकिन क्या आप जानते हैं, कुछ लोग अपने पेट्स को राखी बांधकर यह त्योहार मनाते हैं। अगर आप भी डॉग लवर हैं और इस बार सुंदर सी राखी अपने पेट्स के लिए चाहते हैं तो आइए जानते हैं कुछ ऐसी राखी डिजाइन के बारे में, जिनको आप अपनी शॉपिंग लिस्ट में जरूर ऐड कर सकते हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Jul 17, 2025 12:06

Raksha Bandhan: क्या आप एक डॉग लवर हैं और रक्षाबंधन को एक खास अंदाज में अपने प्यारे डॉगी के साथ मनाना चाहते हैं? तो अब आपके पास एक बेहतरीन मौका है। इस रक्षाबंधन अपने फेवरेट फरी फ्रेंड के लिए भी एक खास राखी का इंतजाम कीजिए। आजकल मार्केट और ऑनलाइन दोनों तरीकों से ही आपको डॉग्स राखी मिल जाएगी। सुंदर और प्यारी सी राखी लेकर आप अपने डॉगी को यह महसूस करा सकते हैं कि वह भी आपके परिवार का एक अहम हिस्सा है तो आइए जानते हैं कुछ सुंदर और खास डिजाइन के बारे में।

बो राखी

---विज्ञापन---

अगर आप चाहें तो अपने डॉगी के लिए बो राखी वाली डिजाइन ले सकते हैं। यह काफ़ी क्यूट लगती है, ख़ासकर तब जब डॉग की गर्दन पर पहनाई जाए। इसके साथ ही यह आपको मार्केट में आसानी से मिल जाएगी।

नेम राखी

---विज्ञापन---

ऐसे बहुत से लोग हैं जो अपने डॉग के लिए नाम वाली राखी बनवाते हैं। यह बाजार में भी उपलब्ध होती हैं। अगर आप चाहें तो इस राखी का चुनाव भी कर सकते हैं।

बोन शेप राखी

हड्डी के आकार में बनी ये राखी आपके पप्पी के लिए एकदम परफेक्ट है। यह काफी क्यूट भी लगती है। इसके साथ ही यह कई रंगों में भी आती है। आप चाहें तो इस डिजाइन की राखी भी खरीद सकते हैं।

पॉ डिजाइन राखी

यह पॉ प्रिंट्स वाली राखी आपके डॉगी के प्रति प्यार को दर्शाती है। इसके साथ ही यह आपको बाजार में असानी से कई रंगों में मिल जाएगी।

डॉग स्टिकर राखी

रंग-बिरंगे डॉग स्टिकर वाली राखी, जो काफी सुंदर होती है और कई ऑप्शन में आती है। इसके साथ ही इन पर बहुत से प्यारे शब्द भी लिखे होते हैं। आप चाहें तो यह राखी अपनी शॉपिंग लिस्ट में ऐड कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- Raksha Bandhan Famous Market: दिल्ली के इस मार्केट को कहते हैं मिनी सरोजिनी, जानिए क्यों है राखी शॉपिंग के लिए बेस्ट

First published on: Jul 17, 2025 12:06 PM

संबंधित खबरें