Raksha Bandhan 2023: रक्षाबंधन के दिन बहनें भाइयों से मिलने वाले उपहार का बेसब्री से इंतजार करती हैं। इस दिन बहनें अपने प्यारे भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधती हैं तो भाई अपनी बहनों को रक्षा करने का वचन देता है। इस खास दिन पर एक-दूसरे को उपहार देने की भी परंपरा है।
इस बार रक्षाबंधन 30 अगस्त को मनाया जाएगा। अगर आप अपनी बहन को कोई गिफ्ट देने की सोच रहे हैं तो हम आपके लिए ऐसे गिफ्ट ऑप्शन लेकर आए हैं, जिन्हें देकर आप अपनी प्यारी बहन को खुश कर सकते हैं और आपकी जेब भी खाली नहीं होगी।
जूलरी बॉक्स
इस बार आप अपनी बहन को जूलरी बॉक्स गिफ्ट कर सकते हैं, जिसमे वह अपने कीमती नेकलेस, ईयररिंग्स जैसी चीजें सुरक्षित रख सकती हैं। यह उनके लिए बहुत ही यूजफुल होगा साथ ही इसे कहीं भी कैरी कर सकती हैं।
स्लिंग बैग
कभी-कभी छोटे काम के लिए बाहर जाते समय बड़ा बैग ले जाना थोड़ा अजीब सा लगता है, इसलिए ज्यादातर लड़कियां/महिलाएं मोबाइल और कवर के बीच में पैसे रखती हैं। इसलिए आप उन्हें स्लिंग बैग गिफ्ट कर सकते हैं और आपकी जेब भी ढीली नहीं होगी।
लिपस्टिक
लड़कियों को सजना-संवरना बहुत पसंद होता है तो इस राखी आप अपनी बहन को उसके पसंदीदा शेड की लिपस्टिक दे कर सकते हैं। इस गिफ्ट को पाकर वह बहुत खुश होगी और इसमें आपके ज्यादा पैसे भी खर्च नहीं होंगे।
किताब
अगर आपकी बहन को पढ़ने का बहुत ज्यादा शौक है तो आप उसे उसकी पसंदीदा किताब गिफ्ट कर सकते हैं।
इंडोर प्लांट्स
पेड़-पौधे हर किसी को पसंद होते हैं, इस राखी के मौके पर आप उन्हें कोई प्यारा सा इनडोर प्लांट गिफ्ट कर सकते हैं।
फोटो फ्रेम
इस राखी पर आप अपनी और उसकी कुछ पुरानी तस्वीरें फोटो फ्रेम में लगाकर अपनी बहन को गिफ्ट कर सकते हैं।
टेडी बियर
लड़कियों को टेडी बियर बहुत पसंद होता है, इस राखी अपनी बहन को सॉफ्ट टेडी गिफ्ट कर सकते हैं। यकीनन उसे यह मिलेगा तो वह खुशी से उछल पड़ेगी।