---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

शादी से पहले स्किनकेयर की इन गलतियों से बचें दूल्हा-दुल्हन, खास दिन पर बिगड़ न जाए लुक, डर्मेटोलॉजिस्ट ने दी सलाह

Bride Groom Skincare: दूल्हा हो या दुल्हन हर कोई अपनी शादी में दोनों ही स्मार्ट और सुंदर दिखना चाहते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि शादी से पहले की गई कुछ ऐसी गलतियां हैं जो कि आपकी स्किन के लिए बहुत ही हानिकारक हो सकती हैं? अगर नहीं तो आइए जानते हैं इसके बारे में प्रसिद्ध डर्मेटोलॉजिस्ट डॉक्टर जुश्या भाटिया सरीन से.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : News24 हिंदी Updated: Nov 6, 2025 11:57
Bride Groom Skincare
शादी की तैयारी में स्किन खराब होने से बचने के 4 टिप्स. Image Source Freepik

Grooming Tips: शादी का दिन हर एक दूल्हा-दुल्हन के लिए बेहद खास दिन होता है. इस दिन के लिए लोग सबसे ज्यादा उत्सुख होते है. साथ ही जमकर तैयारियां भी शुरू कर देते हैं. शादी में हर एक दूल्ही-दुल्हन पार्लर-सैलून जरूर जाते हैं साथ ही मेकअप से लेकर फेशियल तक का सहारा लेते हैं. लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि शादी से पहले जाने अनजाने में कुछ गलतियां आपकी स्किन को तो नुक्सनान पहुंचाती ही है साथ ही इस खास दिन को भी खरबा कर देती है. इसी के चलते प्रसिद्ध डर्मेटोलॉजिस्ट डॉक्टर जुश्या भाटिया सरीन ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर ऐसे 4 काम बताए हैं जिसे किसी भी दूल्हा या दुल्हन को शादी से पहले बिल्कुल भी नहीं करने चाहिए. तो आइए जानते हैं कौन से है वह 4 चीजें साथ ही इनको नजरअंदाज करना आपके लिए कितना भारी हो सकता है.

स्किन केयर | Skin Care

लास्ट मिनट फेशिनल न कराएं

डर्मेटोलॉजिस्ट डॉक्टर जुश्या भाटिया सरीन के मुताबिक शादी से ठीक पहले नया फेशियल करवाना (Last Minute Facial) स्किन के लिए रिस्की हो सकता है. ऐसा करने से स्किन पर रेडनेस, जलन साथ ही एलर्जी की दिक्कत होने का खतरा बढ़ जाता है. फेशियल हमेशा शादी से कम से कम 7–10 दिन पहले कराना ही सही रहता है.

चेहरे को ब्लीच न कराएं

शादी से पहले ब्लीच (Bleach ) करवाना स्किन के लिए नुकसानदायक हो सकता है. यह स्किन में कई बार रैशेस या जलन की समस्या पैदा कर सकता है. इसके साथ ही एक्सपर्ट यह सलाह देते हैं कि शादी से कुछ समय पहले से ही आपको ब्लीच से बचना चाहिए साथ ही प्राकृतिक तरीके से ग्लो बढ़ाना चाहिए.

ये भी पढ़ें-Skin Care: मुल्तानी मिट्टी में मिलाकर लगा लें ये तेल, त्वचा पर आ जाएगा चांद जैसा निखार

नए स्किन केयर प्रोडक्ट्स का करें इस्तेमाल (New Skin Care Products)

शादी से ठीक पहले नए क्रीम, सीरम या लोशन का इस्तेमाल (New Skin Care Products) करना खतरनाक हो सकता है. स्किन पर एलर्जी, ब्रेकआउट या इरिटेशन हो सकता है. हमेशा वही प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करें जो कि आप पहले से ही यूज करते हों.

कड़ी डाइटिंग (Crash Dieting)

ऐसे बहुत से लोग हैं जो कि शादी के लिए अचानक (Crash Dieting) से वजन कम करने लग जाते हैं. लेकिन आपको बता दें कि यह आपकी स्किन और हेल्थ दोनों पर बुरा असर डालता है. इससे स्किन ड्राय हो सकती है, फेस का ग्लो कम हो सकता है और आंखों के नीचे डार्क सर्कल बढ़ सकते हैं.

ये भी पढ़ें- शादी या फंक्शन के लिए खरीदना चाहती हैं सुदंर सी चूड़ियां? दिल्ली के इन मार्केट्स में मिलेगा हर डिजाइन और रंग

अस्वीकरण – इस खबर को सामान्य जानकारी के तौर पर लिखा गया है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ की सलाह लें या चिकित्सक से परामर्श करें. न्यूज 24 किसी तरह का दावा नहीं करता है.

First published on: Nov 06, 2025 11:57 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.