Patanjali News: बरसात का मौसम हरियाली और ठंडक लेकर आता है, मगर अपने साथ घरों, कपड़ों, अलमारियों और दीवारों में सीलन की बदबू भी फैलाता है। यह नमी वातावरण को असहज बनाती और हेल्थ के लिए भी हानिकारक होती है। यह अक्सर बारिश के बाद फफूंदी और बैक्टीरिया के पनपने की वजह से होती है, जो सांस संबंधी बीमारियों, एलर्जी और सिरदर्द जैसी परेशानियों को बढ़ाता है। ऐसे में हमें अपने घर में कोई नेचुरल, सुरक्षित और असरदार सॉल्यूशन की जरूरत होती है। आप मानसून के समय घर में पतंजलि का आस्था एयर फ्रेशनर पाइन वन स्प्रे कर सकते हैं।
केमिकल फ्री प्रोडक्ट
पतंजलि बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण द्वारा स्थापित कंपनी है, जो हरिद्वार में स्थित है और आयुर्वेदिक उत्पादों के लिए जानी जाती है। पतंजलि का आस्था स्प्रे पूरी तरह से हर्बल और आयुर्वेदिक गुणों से बना है। इस स्प्रे में तुलसी, नीम, कपूर, लेमनग्रास और गंधराज जैसे नेचुरल चीजें हैं, जो न सिर्फ बदबू को दूर करते हैं, बल्कि अटमॉस्फेयर को भी शुद्ध करते हैं। यह केमिकल-फ्री स्प्रे उन लोगों के लिए भी अच्छा विकल्प है, जो स्ट्रॉन्ग खूशबू या एलर्जी से परेशान रहते हैं।
ये भी पढ़ें- Patanjali News: मानसून में बंद नाक और सिरदर्द से चाहिए आराम तो यूज कीजिए पतंजलि का दिव्य बाम
बैक्टीरिया दूर करें
बारिश के बाद हवा में नमी की वजह से बैक्टीरिया तेजी से फैलते हैं। ये घर के कोनों, फर्नीचर, गद्दों और कपड़ों में बदबू फैलाते हैं। आस्था स्प्रे में मौजूद एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल तत्व इन्हें नष्ट करते हैं। इस स्प्रे का एक और फायदा है कि ये आप बाथरूम, अलमारी, पर्दे, बेडशीट, कारपेट से लेकर पूरे घर में स्प्रे कर सकते हैं।
Patanjali Aastha air spray emits an amazing fragrance and removes all odors from your surroundings.#PatanjaliProducts #Patanjali #Aasthaairspray pic.twitter.com/7fprSJpkga
— Patanjali Ayurved (@PypAyurved) July 4, 2025
कैसे करें इस्तेमाल?
इस होम स्प्रे का इस्तेमाल करना बेहद आसान है। आपको इसकी बोतल को अच्छी तरह हिलाकर, घर में 2-3 बार स्प्रे करना है। इसे रोजाना या आवश्यकता अनुसार इस्तेमाल करने से स्मैल और बैक्टीरिया मरते हैं। ध्यान रखें कि यह स्प्रे केवल आउटर यूज के लिए है। इन्हें घर के बच्चों से दूर रखें। घर में सीलन और बदबू से परेशानी को दूर करने के लिए पतंजलि आस्था नेचुरल स्प्रे एक बेहतरीन ऑपशन है। यह ना केवल सुगंध देता है बल्कि स्वास्थ्य और वातावरण के साथ-साथ पॉकेट फ्रेंडली भी है।
ये भी पढ़ें- Patanjali News: हेल्दी ऑप्शन है पतंजलि का चटपटा आटा नूडल्स, पौष्टिक गुणों से है भरपूर