---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

Homemade Kajal: दादी मां के इस नुस्खे से घर पर ही बनाएं ऑर्गेनिक काजल, आएगा चटख काला कलर

Kajal Kaise Banta Hai: मार्केट से खरीदा हुआ काजल आंखों के लिए अच्छा नहीं माना जाता. इसलिए बेहतर होगा कि आप नेचुरल चीजों से काजल घर पर ही बनाकर इस्तेमाल करें और जलन होने जैसी समस्या से बचें.

Author Written By: Shadma Muskan Updated: Jan 3, 2026 09:53
Kajal Kis Cheez Se Banta Hai
घर पर ही ऐसे बनाएं ऑर्गेनिक काजल. Image Credit-News24

Kajal Kis Cheez Se Banta Hai: काजल के बिना मेकअप बिल्कुल अधूरा है क्योंकि आंखें ही है जो खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करती हैं. अगर आपने आई मेकअप अच्छा नहीं किया होता तो आपका लुक बेकार हो सकता है. इसलिए चेहरे के साथ-साथ आंखों के मेकअप पर भी ध्यान दें और ऐसी चीजों का इस्तेमाल करने से बचें जो आंखों की रोशनी को प्रभावित करने का काम करते हैं. आपको आईलाइनर या काजल पर खास ध्यान देना है, क्योंकि कई बार आंखों से काजल फैल जाता है और पूरा चेहरा काला दिखने लगता है. साथ ही, कुछ महिलाओं को आंखों में जलन होने की भी समस्या होती है. इसलिए बेहतर होगा कि आप घर का बना हुआ काजल ही इस्तेमाल करें और अपनी आंखों को और ज्यादा खूबसूरत बनाएं. 

यह भी पढ़ें – बालों का झड़ना रोकने के लिए कौन से बीज सबसे अच्छे हैं? आयुर्वेदिक एक्सपर्ट ने बताया कौन से सीड्स हैं बेस्ट

---विज्ञापन---

काजल कैसे बनाया जाता है? | How to Make Kajal

घर पर काजल बनाने का तरीका 

बाजार में मिलने वाले काजल से आंखों को नुकसान पहुंच सकता है. ऐसे में बेहतर होगा कि आप घर पर ही काजल बनाकर इस्तेमाल करें. वैसे तो काजल कई तरह से बनाया जा सकता है, लेकिन इसके लिए बादाम का इस्तेमाल करना बहुत ही पुराना तरीका है. हालांकि, वक्त के साथ-साथ यह नुस्खा हमारी दादी मां तक सीमित हो गया है. 

काजल बनाने के लिए क्या चाहिए? 

  • बादाम – 3
  • कपूर- 2
  • देसी घी- 1 छोटा चम्मच 

विधि

  • सबसे पहले ऊपर बताई गई सामग्रियों को तैयार करके रखें. फिर आपको एक मिट्टी या तांबे का बर्तन लेना है. 
  • अब इसमें आपको बादाम के छिलके डालने हैं और फिर कपूर के टुकड़े को भी डाल दें. 
  • इसके बाद एक बर्तन काल के लिए इस्तेमाल करें. ध्यान रखें यह बर्तन बिल्कुल साफ होना चाहिए.
  • अब इस बर्तन को उल्टा करके ऊपर की ओर रखें और इससे पहले इसमें आग लगाएं. 
  • इसे काजल बनने तक ऐसे ही रख दें. इससे काजल का पाउडर बहुत ही अच्छा आएगा. 
  • इसके बाद, इसे सीधा करके इस पाउडर को एक छोटे जार में निकालें. 
  • इसमें देसी घी डालें और काजल को सॉफ्ट बनाकर इस्तेमाल करें.

होममेड काजल इस्तेमाल करने के फायदे 

  • आंखों को ठंडक मिलना 
  • आंखों की रोशनी बढ़ना 
  • संक्रमण का खतरा कम होना 
  • आंखों में जलन कम होना 
  • आंखों को नमी देना 
  • पलकों को मजबूत बनाना 
  • धूप और धूल से बचाना 

इसके फायदे सबसे ज्यादा अलग हो सकते हैं. इसलिए बेहतर होगा कि पहले आप इस्तेमाल करके देखें कि कहीं आपको कुछ नुकसान तो नहीं हो रहा है. 

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें – नए साल पर सैलून नहीं बल्कि घर पर ही कर लीजिए स्पा, इस हेयर मास्क से रेशम जैसे मुलायम हो जाएंगे बाल

अस्वीकरण – इस खबर को सामान्य जानकारी के तौर पर लिखा गया है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ की सलाह लें या चिकित्सक से परामर्श करें. न्यूज24 किसी तरह का दावा नहीं करता है.

First published on: Jan 03, 2026 09:53 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.