Orange Peels: संतरे के छिलके जिन्हें हम आमतौर पर कचरा समझकर फेंक देते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप इसका इस्तेमाल कई तरीकों से कर सकते हैं। अधिकांश लोग इस बात से वाकिफ हैं कि यह फल जितना टेस्टी होता है, उतना ही इसका छिलका एंटीऑक्सीडेंट, तेल और विटामिन-सी का अच्छा सोर्स माना जाता है। ये आपके स्किन के लिए काफी फायदेमंद होते है। संतरे के छिलके बेहतरीन एयर फ्रेशनर और क्लीनर तैयार कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि आप किन-किन तरीकों से संतरे के छिलके का इस्तेमाल कर सकते हैं।
घर को करें तरोताजा
संतरे के छिलके को आप एयर फ्रेशनर क रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए संतरे के छिलकों को पानी और लौंग या दालचीनी जैसे कुछ मसालों के साथ पैन में उबालें। इसके भाप को पूरे घर में फैला दें। इसके भाप से आपका कमरा अच्छी और साफ खुशबूदार हो जाएगा। इसके अलावा आप छिलकों को अलमारी में लटका कर रख सकते हैं या उन्हें सुखाकर घर के चारों ओर छोटे-छोटे कटोरे में फैला सकते हैं ताकि वे नेचुरल रूप से आपके पूरे घर को खुशबूदार बनाए रखेगा ।
ये भी पढ़ें- रोज सुबह करें संधि मुद्रा, जोड़ों के दर्द से लेकर आर्थराइटिस तक रहेगा दूर
सलाद के रूप में करें इस्तेमाल
संतरे के छिलके आपके खाने को एक तीखा, खट्टा स्वाद देते हैं, जो आपके बेकिंग और खाना पकाने को बेहतर बना देगा। आप इसका इस्तेमाल सलाद, स्मूदी या पास्ता या फिर खाने में और भी अधिक स्वाद बढ़ाने के लिए कर सकते हैं। इसका रस निकालकर आप खाने में इसका फ्लेवर मिक्स कर सकते हैं।
DIY स्किन केयर
संतरे के छिलके को सुखाकर पाउडर बना लें। इससे आप कई तरह के DIY स्किन केयर ट्रीटमेंट के लिए फेस पेक बना सकते हैं। जिसमें फेस मास्क और एक्सफोलिएटर शामिल हैं। इसके लिए आप बस छिलकों को सुखा लें, उन्हें पीसकर पाउडर बना लें और उन्हें शहद या दही के साथ मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें और इसे आपने फेस पर अप्लाई कर सकते हैं। इससे आपके फेस पर ग्लो आएगा और स्किन हेल्दी रहेगी।
ये भी पढ़ें- सर्दी-जुकाम के छुटकारा दिलाएगा अमरूद का हलवा, जानें रेसिपी
Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले विशेषज्ञों से राय अवश्य लें। News24 की ओर से जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।