---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

Old Saree Makeover: साड़ी पहनना नहीं चाहते? जानिए कैसे बनाएं स्टाइलिश आउटफिट्स पुरानी साड़ियों से

आज के टाइम में ऐसे बहुत से लोग हैं जो साड़ी पहनने का शौक नहीं रखते हैं, जिसके चलते लोगों के पास बहुत सी पुरानी साड़ियां रखी रह जाती हैं। अगर आपके पास भी कई सारी साड़ियां हैं और आप उनका उपयोग नहीं कर पा रहे हैं तो आइए जानते हैं कि आप रखी हुई साड़ियों से क्या ट्रेंडिंग ड्रेसेस बनवा सकते हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Jul 24, 2025 13:44
Image Source Pinterest

Old Saree Makeover: आजकल बहुत से लोग साड़ी पहनना पसंद नहीं करते, खासकर युवाओं को साड़ी संभालना थोड़ा कठिन लगता है और वे ज्यादा ट्रेंडी कपड़े पहनना पसंद करते हैं। लेकिन अगर आपके पास पुरानी साड़ियां रखी हुई हैं और आप उन्हें पहनना नहीं चाहते तो उन्हें फेंकने की बजाय कुछ नया और सुंदर बना सकते हैं।

पुरानी साड़ियों से कई तरह के स्टाइलिश और आकर्षक ड्रेस बनाई जा सकती हैं। ये ड्रेसेस न केवल देखने में खूबसूरत लगती हैं, बल्कि साड़ी के फैब्रिक की वजह से इनका लुक भी रॉयल और एलिगेंट होता है। तो आइए जानते हैं कि आप पुरानी साड़ी से किन तरह की ड्रेस बनवा सकती हैं, जिसे देखकर हर कोई आपकी तारीफ करेगा।

---विज्ञापन---

वेस्टर्न टच ड्रेस

अगर आपको साड़ी पहनने का शौक नहीं है और आप स्टाइलिश ड्रेस बनवाना चाहते हैं तो आप यह फ्लेयर पैंट और फ्लेयर टॉप बनवा सकती हैं। यह आपके लुक में वेस्टर्न टच देगा। इसके साथ ही यह ड्रेस दिखने में भी काफी ज्यादा आकर्षक लगेगी, जिसे देख सभी पूछेंगे कि यह ड्रेस कहां से ली।

---विज्ञापन---

गाउन

Image Source Pinterest

गाउन इंडियन हो या वेस्टर्न, दोनों ही काफी सुंदर लगते हैं। आप चाहें तो पुरानी साड़ी से भी गाउन बनवा सकते हैं और अपनी पसंद की डिजाइन भी बनवा सकते हैं। यह काफी सुंदर लगती है और सबकी नजरों में चढ़ जाती है।

ये भी पढ़ें- Raksha Bandhan 2025: राखी पर क्या पहनें? ये ट्रेंडिंग गाउन डिजाइन्स देख हर कोई कहेगा, वाह

जम्प सूट

Image Source Pinterest

आजकल स्टाइलिश जम्प सूट का ट्रेंड काफी तेजी से चल रहा है। अगर आप चाहें तो साड़ी से जम्प सूट बनवा सकते हैं। इसके साथ ही इसमें पॉकेट्स भी बनवा सकते हैं ताकि आप आसानी से अपना फोन या कुछ जरूरी सामान रख सकें। इसके साथ ही यह वेस्टर्न टच देने में मदद करेगी।

कुर्ती स्कर्ट

Image Source Pinterest

आप चाहें तो पुरानी साड़ी से लॉन्ग कुर्ती और स्कर्ट बनवा सकते हैं। खासकर यह ड्रेस अगर बनारसी साड़ी की बनी हुई हो तो काफी ज्यादा सुंदर लगेगी। आप चाहें तो इसमें अपनी पसंद की डिजाइन भी बनवा सकते हैं।

बंधेजी सूट

Image Source Pinterest

अगर आपके पास बंधेजी साड़ी रखी है और आप उसे नहीं पहन पाते हैं, और आपको सूट पहनने का शौक है तो आप डिजाइनर सूट बनवा सकते हैं।

ये भी पढ़ें- Hariyali Teej 2025: इस हरियाली तीज पर अपनी लाड़ो को पहनाएं ये स्टाइलिश लहंगा, सबकी टिक जाएगी उस पर नजर

 

First published on: Jul 24, 2025 01:44 PM

संबंधित खबरें