---विज्ञापन---

1 जनवरी को ही क्यों मनाते हैं नया साल? अप्रैल फूल दिवस से इसका क्या कनेक्शन, जानें

New Year’s Day And April Fools Day Difference: कभी सोचा है कि क्यों 1 जनवरी को ही नया साल मनाते हैं? नए साल और अप्रैल फूल डे के बीच क्या संबंध है?

Edited By : Deepti Sharma | Updated: Jan 1, 2024 09:52
Share :
16 interesting facts about april fools' day why we celebrate april fools' day in india why do we celebrate april fools' day april fools' day origin christian april fools' day short story when is april fools' day 2023 april fools' day meaning julian calendar new year april 1
Image Credit: Freepik

New Year’s Day And April Fools Day Difference: पूरी दुनिया में अलग-अलग धर्मों और सभ्यताओं के लोग रहते हैं, जो अपने-अपने कैलेंडर के मुताबिक, नए साल का स्वागत करते हैं। अधिकतर लोग अंग्रेजी कैलेंडर का इस्तेमाल करते हैं, जिसके अनुसार 1 जनवरी को नया साल मनाते हैं, लेकिन एक जनवरी को ही नया साल मनाने के पीछे कई कारण हैं।

लेकिन एक जनवरी को ही नया साल क्यों मनाते हैं, इसका जवाब हैरान कर सकता है, क्योंकि सभी देशों में एक जनवरी को ही नया साल नहीं मनाया जाता है। हालांकि हर कैलेंडर एक जनवरी से शुरू होता है, लेकिन हर देश का नया साल मनाने का दिन अलग होता है। जैसे भारत में नया साल एक जनवरी को सेलिब्रेट करते हैं, लेकिन हिंदू नववर्ष की शुरुआत 9 अप्रैल से होगी, लेकिन जॉर्जियाई कैलेंडर के अनुसार, नए साल की शुरुआत 1 जनवरी के अंक के साथ होती है।

---विज्ञापन---

आखिर हर बार 1 जनवरी को ही नया साल क्यों मनाया जाता है, जानें इस Video की मदद से-

---विज्ञापन---

नया साल 1 जनवरी से क्यों शुरू होता है?

ग्रेगोरियन कैलेंडर के अनुसार, 1 जनवरी साल का पहला दिन है। इसलिए 1 जनवरी ही नया साल मनाने का दिन बन गई। समय के साथ-साथ अधिकतर देशों ने ग्रेगोरियन कैलेंडर का प्रयोग करना शुरू कर दिया।

कैसे शुरू हुआ अप्रैल फूल, इस Video की मदद से जानें-

ये भी पढें- New Year Resolutions: वो 10 रेजोल्यूशन, जो नए साल में हर किसी को लेने चाहिए

नए साल का दिन और अप्रैल फूल दिवस में अंतर

मिडिल एज में, नए साल का जश्न ज्यादातर यूरोपीय देशों में 25 मार्च को मनाया जाता था। छुट्टी के साथ, फ्रांस के कुछ क्षेत्रों में, विशेष रूप से, 1 अप्रैल को नया साल मनाया जाता है। ग्रेगोरियन कैलेंडर बनने के बाद कई लोग एक जनवरी को नया साल मनाते हैं और 1 अप्रैल को फूल दिवस मनाया जाता है।

HISTORY

Edited By

Deepti Sharma

First published on: Jan 01, 2024 09:52 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें