Navratri Makeup: नवरात्रि में हर किसी को गरबा और डांडिया नाइट(Dandiya Night) में जाने का शौक होता है. साथ ही बहुत से लोग नवरात्रि के इन दिनों का काफी ज्यादा इंतजार भी करते हैं ताकि वहां पर जमकर मजे ले सकें और शानदार तरीके से नवरात्रि का त्योहार मना सकें. लेकिन ऐसे बहुत से लोग हैं जिनको ये टेंशन होती है कि अक्सर डांडिया और गरबा (Garba) खेलते समय मेकअप हटने का डर रहता है. अगर आप भी इन्हीं में से हैं और रात में डांडिया खेलने का प्लान बना रहे हैं, तो आइए जानते हैं ऐसे 7 हैक्स (Makeup Hacks) जिन्हें आप अपना सकते हैं और मेकअप को लंबे समय तक टिकाऊ बना सकते हैं.
लॉन्ग लास्टिंग मेकअप हैक्स | Long Lasting Makeup Hacks
त्वचा को करें अच्छे से मॉइश्चराइज
ऐसे बहुत से लोग हैं जो मेकअप से पहले अपनी स्किन प्रेप नहीं करते हैं, जिससे या तो उनका मेकअप जल्दी उतर जाता है या फिर मेकअप केकी (cakey) दिखने लगता है. अगर आप भी रात को डांडिया खेलने जा रहे हैं, तो सबसे पहले अपनी स्किन को अच्छे से किसी मॉइश्चराइजर (Skin Moisturize) से हाइड्रेट करें.
मेकअप से पहले लगाएं बर्फ
आप मेकअप से पहले किसी साफ कपड़े की मदद से अपनी त्वचा पर बर्फ लगाएं. ध्यान रहे कि बर्फ को सीधा त्वचा पर न रगड़ें, इससे रैशेज (Skin Rashes) हो सकते हैं.
वॉटरप्रूफ प्रोडक्ट्स का चुनाव करें
अगर आप चाहते हैं कि आपका मेकअप ज्यादा देर तक टिका रहे, तो वॉटरप्रूफ प्रोडक्ट्स (Waterproof Products) का इस्तेमाल करें. ये आपके मेकअप को फिक्स रखने में काफी मदद करेंगे.
मेकअप को करें सेट
आप अपने मेकअप को सेट (Makeup Set) करने के लिए सेटिंग पाउडर (Setting Powder) का इस्तेमाल करें. यह आपकी त्वचा से अतिरिक्त तेल को सोख लेगा और मेकअप लंबे समय तक फ्रेश दिखेगा.
ये भी पढ़ें- Navratri Makeup Tips: क्या आपकी भी लिपस्टिक नहीं रहती है लॉन्ग लास्टिंग, अपनाएं ये हैक टिकेगी पूरे दिन
प्राइमर का करें उपयोग
मेकअप करने से पहले प्राइमर (Primer) लगाना न भूलें. यह स्किन टोन को स्मूद बनाता है और मेकअप को लंबे (Long Lasting Makeup) समय तक बरकरार रखने में मदद करता है.
बीच-बीच में टच-अप जरूर करें
आप मेकअप (Makeup) को लंबे समय तक बनाए रखने के लिए समय-समय पर टच-अप (Touch Up) करते रहें. इसके लिए आप कॉम्पैक्ट पाउडर (Compact Powder) का इस्तेमाल कर सकते हैं.
सेटिंग स्प्रे का इस्तेमाल करें
मेकअप के अंत में सेटिंग स्प्रे (Setting Spray) का इस्तेमाल जरूर करें. यह आपके पूरे मेकअप को लॉक कर देगा और आप बिना टेंशन के डांडिया नाइट का मजा ले सकेंगी.
ये भी पढ़ें- Navratri 2025: इस नवरात्रि पहनें ट्रेंडिंग पैटर्न वाली ऐसी चनिया चोली, देखते ही लोग पूछेंगे कहां से ली?