Navratri 2025: नवरात्रि का इंतजार ज्यादातर लोग गरबा नाइट और डांडिया नाइट (Dandiya Night) के लिए करते हैं ताकि वे त्योहार का जबरदस्त मजा ले सकें. इसके साथ ही बहुत से ऐसे लोग हैं जो अपने लिए सुंदर चनिया चोली खरीदते हैं. साथ ही कुछ तो ऐसे हैं जो चनिया चोली की जगह कुछ अलग और मॉडर्न (Modern) पहनना चाहते हैं. अगर आप भी इन्हीं में से हैं और चाहते हैं कि इस डांडिया नाइट (Dandiya Night) में कुछ ट्रेंडिंग (Trending) और अलग सा पहनें, तो आइए देखते हैं कुछ डेनिम पैटर्न्स (Denim Patterns) जिन्हें आप इस डांडिया नाइट में पहन सकते हैं और ट्रेंड में छा सकते हैं.
नवरात्रि ऑउटफिट | Navratri Outfit
बंधेजी डेनिम
View this post on Instagram---विज्ञापन---
अगर आप इस डांडिया नाइट कुछ अलग सा पहनना चाहते हैं तो बंधेजी डेनिम को अपना सकते हैं. यह आपके लिए एक परफेक्ट ऑप्शन (Perfect Option) रहेगा. साथ ही आप चाहें तो इसको जैकेट के साथ गुजराती लुक वाली कुर्ती (Kurti) के साथ कैरी कर सकते हैं.
डेनिम शरारा
View this post on Instagram---विज्ञापन---
अगर आप कुछ मॉडर्न सा ढूंढ रहे हैं डांडिया नाइट के लिए तो डेनिम शरारा (Denim Sharara) एक अच्छा विकल्प हो सकता है. यह काफी अलग और आकर्षक लगता है और डांडिया लुक के लिए एकदम परफेक्ट है.
ये भी पढ़ें- Navratri Special: नवरात्रि में चाहते हैं सुंदर ग्लोइंग स्किन, घर पर ही ट्राई करें ये फेशियल
डेनिम पलाजो
आप चाहें तो डेनिम पलाजो (Denim Palazzo) को भी अपनी आउटफिट (Outfit) में शामिल कर सकते हैं. इसे शर्ट, कुर्ती या क्रॉप टॉप के साथ कैरी किया जा सकता है. यह काफी कंफर्टेबल भी होता है.
इंडो वेस्टर्न सेट
बहुत से लोग इंडो वेस्टर्न (Indo Western Set) पहनने का शौक रखते हैं. अगर आप भी उनमें से एक हैं तो इंडो वेस्टर्न सेट को कैरी कर सकते हैं और डांडिया नाइट में स्टाइलिश (Stylish) दिख सकते हैं.
डेनिम कॉर्ड सेट
आजकल कॉर्ड सेट का काफी चलन है. आप चाहें तो डेनिम कॉर्ड सेट को ट्राय कर सकते हैं. यह आपके लिए बेस्ट रहेगा और डांडिया नाइट के लुक में चार चांद लगा देगा.
ये भी पढ़ें- Navratri 2025: इस नवरात्रि पहनें ट्रेंडिंग पैटर्न वाली ऐसी चनिया चोली, देखते ही लोग पूछेंगे कहां से ली?