Shardiya Navratri 2025: नवरात्रि का तो सभी लोग बहुत ही ज्यादा इंतजार करते हैं, खासकर इन दिनों चल रही गरबा (Garba) और डांडिया नाइट (Dandiya Night) में जाने का. साथ ही ऐसे बहुत से लोग हैं जो प्लान तो कर रहे हैं जाने का, लेकिन अब तक अपनी आउटफिट नहीं सेलेक्ट कर पाए हैं. कई तो ऐसे हैं जो यही सोच रहे हैं कि गरबा नाइट के लिए लहंगे कहां से लें. अगर आप भी इन्हीं में से हैं और चाहते हैं सुंदर सा लहंगा लेना वो भी कम बजट में, तो अब परेशान न हों. आइए जानते हैं कुछ ऐसी मार्केट्स (Markets) जहां आपको गुजराती टच वाले लहंगे आराम से मिल जाएंगे.
दिल्ली-NCR लहंगा मार्केट | Delhi-NCR Market
अट्टा मार्केट, नोएडा
नोएडा सेक्टर 18 में स्थित अट्टा मार्केट (Atta Market) हर शॉपिंग लवर की पसंदीदा जगह है. इसके साथ ही यहां आपको ट्रेडिशनल से लेकर फ्यूजन स्टाइल लहंगे बेहद किफायती दामों पर मिल जाएंगे. अगर आप गरबा नाइट के लिए मिरर वर्क, घेरदार और राजस्थानी स्टाइल लहंगे चाहते हैं तो ये जगह आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है. यहां लहंगे आपको ढेरों वैरायटी में मिल जाएंगे
जनपथ मार्केट, कनॉट प्लेस
अगर आप यूनिक और एथनिक लुक चाहती हैं, तो जनपथ मार्केट (Janpath Market, Connaught Place) एकदम परफेक्ट जगह है. यहां गुजराती और राजस्थानी हैंडिक्राफ्ट लहंगे मिलते हैं, जिनमें कलरफुल मिरर वर्क और कढ़ाई रहती है. जो कि आपकी गरबा नाइट के लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकते हैं.
कृष्णा नगर मार्केट, ईस्ट दिल्ली
ईस्ट दिल्ली के कृष्णा नगर (Krishna Nagar Market) में आपको न केवल बजट में लहंगे मिलेंगे, बल्कि यहां कई बुटीक भी हैं जहां कस्टमाइज्ड लहंगे बनवाए जा सकते हैं. गरबा नाइट के लिए यहां ट्रेडिशनल और मॉडर्न फ्यूजन दोनों तरह के ऑप्शन मिलते हैं.
ये भी पढ़ें- Navratri 2025: डांडिया नाइट में हील्स नहीं बल्कि पहनें ये लेटेस्ट ट्रेंडिंग जूतियां, नाचते-नाचते नहीं थकेंगे पैर
लाजपत नगर मार्केट
लाजपत नगर मार्केट (Lajpat Nagar Market) में लहंगों की अनगिनत वैरायटी मिलती है चाहे वो गरबा के लिए हो या शादी-ब्याह के लिए. यहां थ्रेड वर्क, मिरर वर्क, गोटा पट्टी और हैवी एंब्रॉयडरी वाले लहंगे किफायती दामों पर मिलते हैं.
सरोजिनी नगर मार्केट
दिल्ली की सबसे फेमस स्ट्रीट मार्केट सरोजिनी नगर (Sarojini Nagar Market) में आपको सस्ते और स्टाइलिश लहंगे की भरमार मिलेगी. यहां थोक दामों पर डिजाइनर लुक वाले पीस भी मिल जाते हैं. गरबा के लिए ट्रेंडी, वाइब्रेंट और फ्लोई लहंगे आराम से मिल सकते हैं.
ये भी पढ़ें- Navratri Pandal Looks: नवरात्रि पंडाल के लिए इस तरह हों तैयार, सेलेब्रिटी के ये 5 लुक्स खूब फबेंगे आप पर