---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

National Mango Day: सिर्फ 15 मिनट में बनाएं यह आम रबड़ी, मेहमान उंगलियां चाटते रह जाएंगे

ऐसे बहुत से लोग हैं जिन्हें आम खाना काफी ज्यादा पसंद होता है। चाहें आम हो या आम से बनी कोई भी चीज़, आम के शौकीनों को ये बेहद पसंद आती है। अगर आप भी इन्हीं लोगों में से हैं तो आइए जानते हैं आम की ऐसी रेसिपी के बारे में, जिसे आप बनाकर एंजॉय कर सकते हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Jul 21, 2025 18:03

National Mango Day: हर साल नेशनल मैंगो डे 22 जुलाई 2025 को मनाया जाता है। अगर आप भी इस दिन को खास तरह से मनाना चाहते हैं तो आप इस मैंगो रबड़ी को ट्राई कर सकते हैं। गर्मियों का मौसम हो और बरसात का जिक्र न हो, ऐसा हो ही नहीं सकता। आम एक ऐसा फल है जिसे बच्चे हों या बड़े, सभी बड़े चाव से खाते हैं। अगर आप भी उन लोगों में से हैं जिन्हें आम बेहद पसंद है तो आपको आम से बनी मिठाइयां जरूर ट्राई करनी चाहिए तो आइए जानते हैं आम रबड़ी की रेसिपी के बारे में, जिसका स्वाद चखकर आप भी खाते रह जाएंगे। यह रेसिपी न सिर्फ खाने में लाजवाब होती है, बल्कि गर्मियों में ठंडी-ठंडी परोसी जाए तो इसका स्वाद और भी बढ़ जाता है।

ये भी पढ़ें- Monsoon Special Pakora Recipes: बारिश में आलू-प्याज के साथ ट्राय करें ये लाजवाब पकौड़े, जो जीत लेंगे आपका दिल

---विज्ञापन---

सामग्री :

  • फुल क्रीम दूध – 1 लीटर
  • पका हुआ आम – 2
  • चीनी – 3-4 टेबल स्पून
  • इलायची पाउडर – 1/2 टीस्पून
  • केसर के धागे – 4-5 कटे हुए
  • ड्रायफ्रूट्स – काजू, बादाम, पिस्ता (गार्निश के लिए)

बनाने की विधि

सबसे पहले एक भारी तले वाले बर्तन में दूध उबालें और धीमी आंच पर उसे तब तक पकाएं जब तक वह आधा न रह जाए। बीच-बीच में चलाते रहें ताकि दूध तले में न लगे। जब दूध गाढ़ा हो जाए तो उसमें चीनी और इलायची पाउडर डालकर अच्छी तरह मिलाएं। चाहें तो केसर के धागे भी डाल सकते हैं। अब आम को छीलकर उसका गूदा निकालें और मिक्सी में प्यूरी बना लें। ध्यान रहे कि आम मीठा और ताजा हो। अब गाढ़ा दूध (रबड़ी) ठंडा होने दें। जब यह पूरी तरह ठंडा हो जाए, तब उसमें आम की प्यूरी मिलाएं और अच्छी तरह मिक्स करें। ध्यान रखें कि गर्म रबड़ी में आम न मिलाएं, वरना स्वाद बिगड़ सकता है। इसके बाद तैयार आम रबड़ी को कटे हुए ड्रायफ्रूट्स से गार्निश करें और फ्रिज में 1-2 घंटे ठंडा करके परोसें।

---विज्ञापन---

टिप्स

रबड़ी को और भी खास बनाने के लिए ऊपर से थोड़ी-सी आम की कटी स्लाइस भी डाल सकते हैं। यह बच्चों और मेहमानों को बेहद पसंद आएगी।

ये भी पढ़ें- Kamika Ekadashi 2025: त्योहार का स्वाद दोगुना कर देंगी ये कुट्टू पकौड़ियां, जरूर बनाएं इस एकादशी

First published on: Jul 21, 2025 06:03 PM

संबंधित खबरें