Monsoon Tips: मानसून का मौसम एक ओर जहां ठंडक और हरियाली लेकर आता है, वहीं दूसरी ओर अचानक होने वाली बारिश और गीले रास्तों से यात्रा में परेशानियां भी हो सकती हैं। ऐसे में सावधानी बरतना जरूरी हो जाता है। इस मौसम में ट्रिप को आरामदायक और सुरक्षित बनाने के लिए कुछ खास चीजें साथ रखना बेहद जरूरी है।
ट्रांसपेरेंट फोन पाउच
अगर आप बरसात के मौसम में अपने मोबाइल को भीगने से बचाना चाहते हैं तो एक ट्रांसपेरेंट वाटरप्रूफ पाउच ज़रूर साथ ले जाएं। यह सफर के दौरान बहुत काम आता है। इससे आप बिना फोन निकाले कॉल, मैसेज और कैमरा का इस्तेमाल कर सकते हैं।
पोर्टेबल फैन
मानसून में कभी-कभी उमस बहुत ज्यादा हो जाती है। ऐसे में बैटरी से चलने वाला छोटा पोर्टेबल फैन बहुत राहत देता है। यह हल्का और बैग में आसानी से फिट हो जाता है।
शू ड्रायर
बारिश में जूते गीले हो जाते हैं, जिससे पैरों में इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में शू ड्रायर एक बहुत काम की चीज है। इससे आप अपने जूतों को जल्दी सुखा सकते हैं और सफर को आरामदायक बना सकते हैं।
पोर्टेबल लाइट
कई बार बारिश की वजह से बिजली चली जाती है या रास्ते में अंधेरा हो सकता है। ऐसे में बैग में छोटा पोर्टेबल टॉर्च या रिचार्जेबल लाइट ज़रूर रखें। यह आपकी सुरक्षा के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।
वाटर प्रूफ जैकेट
छाते के अलावा एक अच्छी क्वालिटी की वाटर प्रूफ जैकेट भी साथ ले जाना चाहिए। यह न केवल बारिश से बचाती है, बल्कि आपके हाथों को भी फ्री रखती है जिससे आप कैमरा या बैग आराम से संभाल सकते हैं।
ये भी पढे़ं- सोशल मीडिया पर क्यों हो रही Labubu Doll की चर्चा? रिहाना से लेकर बॉलीवुड स्टार्स को भी बनाया दीवाना