---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

मानसून में स्किन प्रॉब्लम्स को दूर करेगा पतंजलि का ये साबुन, फंगल इंफेक्शन से भी बचाएगा

Monsoon Skin Care Tips: मानसून में स्किन से जुड़ी परेशानियां बढ़ जाती है। बारिश के पानी में भीगने से खुजली और रैशेज की समस्या हो जाती है, इसे दूर करने के लिए आप पतंजलि का एलोवेरा कांति बॉडी क्लींजर लगा सकते हैं।

Author Written By: Namrata Mohanty Author Edited By : Namrata Mohanty Updated: Aug 2, 2025 14:19

Monsoon Skin Care Tips: बारिश अपने साथ बीमारियां और इंफेक्शन को भी लेकर आती हैं। इस मौसम में त्वचा के संक्रमण सबसे ज्यादा होते हैं। घमौरियां, फूंसी-फोड़े हो या फिर खुजली, बारिश के बाद नमी बढ़ने से ये दिक्कतें भी बढ़ जाती है। ऐसे में आपको कोई आयुर्वेदिक उपाय जरूर अपनाना चाहिए। पतंजलि का एक आयुर्वेदिक हर्बल साबुन है जिसे एलोवेरा कांति कहते हैं। इस साबुन के इस्तेमाल से त्वचा के संक्रमणों से बचा जा सकता है।

मानसून में स्किन प्रॉब्लम्स क्यों बढ़ती हैं?

  • हवा में नमी बढ़ने की वजह से।
  • पसीना जल्दी न सूखने की वजह से।
  • इस मौसम में फंगल और बैक्टीरियल इंफेक्शन जल्दी हो जाते हैं।
  • स्किन में खुजली, दाने, रैशेज और घमौरियां हो जाती है।

पतंजलि का साबुन क्यों बेस्ट?

बाबा रामदेव द्वारा स्थापित कंपनी पतंजलि आयुर्वेदिक उत्पादों का निर्माण करती है। ऐलोकांति साबुन भी उसका हिस्सा है, जिसका इस्तेमाल करने से स्किन की सभी बीमारियां दूर होती है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें-Patanjali News: सस्ते के चक्कर में नकली काजू तो नहीं खरीद रहे आप? पतंजलि कैश्यू है बेस्ट ऑप्शन

ऐलोकांति साबुन के लाभ

फंगल इंफेक्शन से बचाएं- एलोवेरा और नीम के गुणों से भरपूर ये साबुन एंटीफंगल और एंटीबैक्टीरियल होता है, जो फंगल इंफेक्शन से बचाते हैं।

---विज्ञापन---

स्किन को ठंडक और ताजगी दें- एलोवेरा स्किन को ठंडक देता है और जलन कम करता है, जिससे मानसून में होने वाली खुजली या दानों से बचा जा सकता है।

डेड स्किन हटाएं- यह साबुन स्किन को गहराई से सफाई करता है और डेड स्किन को हटाकर स्किन को साफ और चमकदार बनाता है।

नेचुरल मॉइश्चराइजर- एलोवेरा स्किन में नमीं बनाए रखता है, जिससे स्किन रूखी नहीं होती है।

साबुन में मौजूद हैं ये चीजें

  • एलोवेरा
  • नीम
  • तुलसी
  • ग्लीसरीन
  • नारियल तेल
  • बेसन

किसे इस साबुन का इस्तेमाल करना चाहिए?

  • जिन्हें पसीने से दाने, फंगल इंफेक्शन या खुजली होती है।
  • जिनकी स्किन मानसून में ऑयली और चिपचिपी हो जाती है।
  • जिनकी स्किन सेंसिटिव है क्योंकि ये साबुन केमिकल फ्री है।

कहां खरीदे इस साबुन?

पतंजलि एलोकांति बॉडी क्लींजर साबुन को आप आसानी से किसी भी नजदीकी पतंजलि स्टोर, मेडिकल स्टोर और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स जैसे अमेजन, फ्लीपकार्ट और पतंजलि आयुर्वेद की वेबसाइट से खरीद सकते हैं। इस साबुन की कीमत 25 से 35 रुपये के बीच होती है।

ये भी पढ़ें- हेयर फॉल से पाएं छुटकारा, पतंजलि आंवला तेल से बढ़ेगी बालों की सुंदरता

First published on: Aug 02, 2025 02:19 PM

संबंधित खबरें