---विज्ञापन---

Mobile Charger Cleaning Tips: मोबाइल फोन के चार्जर को 5 मिनट में करें पहले जैसा सफेद, कमाल की है ये क्लीनिंग ट्रिक

Mobile Charger Cleaning Tips: अगर आपके फोन का चार्जर सफेद है लेकिन पुराने होने के साथ वो काला पड़ता जा रहा है, तो उसे नया जैसा बनाने के लिए आप एक आसान ट्रिक को अपना सकते हैं, जिससे चार्जर पहले की तरह सफेद हो सकता है।

Edited By : Simran Singh | Updated: Nov 7, 2024 13:20
Share :
Mobile phone charger looks very old and black Make it white like new in 5 minutes
सफेद चार्जर कैसे साफ करें?

Mobile Charger Cleaning Tips: आज के समय में सभी फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं। इसे चार्ज करने के लिए चार्जर का भी इस्तेमाल कर रहे हैं। आमतौर पर बाजार में काले या सफेद रंग का चार्जर मिलता है। दोनों रंग के चार्जर फोन को चार्ज करने के काम आते हैं लेकिन गंदे होने के मामले में सफेद चार्जर का नाम सबसे पहले आता है। कितनी भी सफाई के साथ आप चार्जर का इस्तेमाल कर लें सफेद रंग के चार्जर पर गंदगी जमने ही लगती है और धीरे-धीरे उसका रंग काला पड़ने लगता है।

अगर आपका चार्जर भी बहुत पुराना और गंदा दिखने लगा है तो इसे पहले जैसा सफेद करने के लिए आप चार्जर को साफ करने वाली आसान ट्रिक जान सकते हैं। आइए वो 3 तरीके जानते हैं जिनके इस्तेमाल से काला पड़ गया सफेद चार्जर पहले की तरह सफेद हो सकता है।

---विज्ञापन---

3 तरीकों से मिनटों में साफ हो सकेगा चार्जर

1. बेकिंग सोडा

आप चार्जर को साफ करने के लिए बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए एक कटोरी में थोड़ा पानी डालें। इसके बाद 3 से 4 चम्मच बेकिंग सोडा डालें और अच्छे से मिक्स कर लें। एक घोल तैयार कर लें और उसमें कपड़े भिगो लें। इसके बाद गीले कपड़े से चार्जर को अच्छे से साफ कर लें। फिर एक सूखा कपड़ा लें और चार्जर को साफ कर लें।

ये भी पढ़ें- Smartphone का चार्जर खाली कर सकता है बैंक खाता! जानें क्या है Juice Jacking?

---विज्ञापन---

2. शेविंग क्रीम

आप काले या गंदे हो गए चार्जर को पहले की तरह सफेद करने के लिए शेविंग क्रीम का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे चार्जिंग केबल पर अच्छी तरह से लगा दें। इसके बाद एक साफ कपड़े से चार्जिंग केबल को साफ कर लें।

3. सफेद सिरका

बेकिंग सोडा और शेविंग क्रीम के अलावा आप सफेद सिरके से भी चार्जिंग केबल को साफ कर सकते हैं। एक कप पानी में 4 से 5 चम्मच सफेद सिरका मिला दें। इसके बाद केबल को इस पानी की मदद से अच्छी तरह साफ कर लें और फिर सूखे कपड़े से केबल को साफ कर लें।

नोट- आपको चार्जिंग केबल को साफ करने के दौरान इस बात का खास ध्यान रखना है कि केबल को पानी में डूबाना नहीं है और ना ही उस पर अधिक पानी डालना है। आप कपड़े को हल्का गीला करके केबल साफ कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- बिजली बिल बढ़ाता है स्विच ऑन के साथ लगा मोबाइल चार्जर, जानें कैसे?

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Nov 07, 2024 01:06 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें