---विज्ञापन---

क्या है Mediterranean Diet? लगातार 7वें साल मिला दुनिया की बेस्ट डाइट का खिताब, जानें इसके फायदे

Mediterranean Diet Benefits: अगर आप एक ऐसी डाइट ढूंढ रहे हैं जिससे आपका स्वास्थ्य भी बना रहे और खाने में भी स्वादिष्ट हो, तो आप इस डाइट को आप ट्राई कर सकते हैं।

Edited By : Mehak Jain | Updated: Jan 6, 2024 17:42
Share :
Mediterranean Diet Benefits in Hindi

Mediterranean Diet Benefits in Hindi: अगर आपको ऐसा कोई डाइट मिल जाए जो खाने में स्वादिष्ट हो, शरीर के लिए अच्छी हो और सबसे ज्यादा जरूरी जिससे वजन न बढ़े, तो आपको कैसा लगेगा? आप सोच रहे होंगे कि क्या ऐसा कोई डाइट होती है। आज हम आपको उसके बारे में बताने जा रहे हैं। उसे मेडिटरेनीयन डाइट (Mediterranean Diet) कहते हैं।

एक रिपोर्ट के अनुसार, इस आहार को लगातार सातवें साल ग्रीस, इटली, क्रोएशिया, तुर्की, स्पेन और मोरक्को जैसे देशों में सबसे स्वादिष्ट और स्वास्थ्य के लिए सबसे लाभदायक माना गया है।

डॉक्टरों के अनुसार, मेडिटरेनीयन डाइट (Mediterranean Diet) को सुपर हेल्दी और पोषक तत्वों से भरपूर माना गया है, लेकिन आजकल लोग जंक फूड पर ज्यादा ध्यान देने लगे हैं जो बहुत अनहेल्दी फैट से भरपूर होता है, जिसमें शुगर और नमक की मात्रा अधिक पाई जाती है।

ये भी पढ़ें- Makar Sankranti और Pongal पर Medha Shankar के एथनिक लुक्स

इस डाइट में फल, सब्जियां, साबुत अनाज, फलियां और हेल्दी फैट्स (Healthy Fats) भी शामिल हैं। इस डाइट से सेहत को भी काफी लाभ होता है जैसे हार्ट डिजीज, डायबिटीज और यहां तक कि यह कैंसर के जोखिम को भी कम करता है।

मेडिटरेनीयन डाइट के लाभ (Benefits of Mediterranean Diet):-

Mediterranean Diet Benefits Heart Diseases control

  • Heart Diseases के खतरे को कम करता है
  • नींद (Sleep) को कंट्रोल करता है
  • सूजन (Swelling) कम करने में सहायक
  • कैंसर (Cancer) के खतरे को कम करता है
  • मानसिक स्वास्थ्य (Mental Health) के लिए फायदेमंद

Mediterranean Diet की शुरुआत कैसे करें?

आप अपने रोजमर्रा के जीवन में इस डाइट को इन तरीकों से ऐड कर सकते हैं।

ब्रेकफास्ट (Breakfast)

नाश्ते में मुट्ठी भर बादाम या एक साबुत सेब खाएं। आप पेट भरने के लिए कच्ची, मौसमी सब्जियों को हमस के साथ भी मिला सकते हैं।

ये भी पढ़ें- क्या है ABC Juice? सर्दियों में कैसे सेहत के लिए फायदेमंद, जानिए

दिन का खाना  (Lunch)

अपने लंच टाइम में आप ग्रीन सलाद से भरा एक कटोरा लें, साथ में पनीर या मछली या चिकन जैसे मांस के साथ उसमे जैतून का तेल और नींबू के रस को मिला लें।

रात का खाना (Dinner)

दिन के आखिरी भोजन में, नींबू, जड़ी-बूटियों और जैतून के तेल के साथ कुछ ग्रिल्ड सब्जियां जैसे बीन्स, गाजर, शिमला मिर्च और चुकंदर शामिल करें।

 

First published on: Jan 06, 2024 05:34 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें