Miss Universe India 2025: राजस्थान के जयपुर में आयोजित मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 का खिताब राजस्थान के गंगानगर की रहने वाली मनिका विश्वकर्मा ने अपने सिर सजाया। 18 अगस्त 2025 को मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 का ग्रैंड फिनाले कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसमें मनिका विश्वकर्मा (प्रतियोगी 21) को मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 का ताज पहनाया गया। मिस यूनिवर्स के लिए देश भर से चुने गए 48 फाइनलिस्ट्स के बीच कड़ा मुकाबला था, जिसके बाद मनिका ने जीत हासिल की और भारत को गर्व महसूस कराया।
आपको बता दें, मनिका इससे पहले मिस यूनिवर्स राजस्थान 2024 का ताज भी सिर सजा चुकी हैं। इसके बाद मनिका ने मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा। आइए जानते हैं कौन हैं राजस्थान की मनिका विश्वकर्मा।
कौन हैं मनिका विश्वकर्मा?
मनिका विश्वकर्मा राजस्थान की रहने वाली हैं। 2025 का ताज सजाने से पहले मनिका ने मिस यूनिवर्स राजस्थान 2024 का ताज भी अपने नाम किया था। इसके बाद उन्होंने दिल्ली आकर मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा। आपको बता दें, मिस यूनिवर्स मनिका पॉलिटिकल साइंस और इकोनॉमिक्स की फाइनल ईयर की छात्रा हैं। साथ ही मनिका क्लासिकल डांसर और आर्टिस्ट होने के साथ-साथ एक बेहतरीन स्पीकर भी हैं।
मनिका विश्वकर्मा ने कैसे हासिल की जीत?
फाइनल राउंड में मनिका से एक सवाल पूछा गया था, जिसे सुनकर हॉल में बैठी ऑडियंस ने जमकर तालियां बजाईं। जूरी ने फाइनल राउंड में मनिका से पूछा था कि अगर आपको महिलाओं की शिक्षा या गरीब परिवारों की आर्थिक मदद में से एक चुनना हो, तो आप किसे चुनेंगी और क्यों?
मनिका ने बहुत ही समझदारी से जवाब देते हुए कहा, “ये सिक्के के दो पहलू हैं। महिलाएं जब शिक्षा से अंजान रहती हैं तो यही गरीबी का कारण बनता है। अगर मुझे चुनना हो, तो मैं महिलाओं की शिक्षा को प्राथमिकता दूंगी। क्योंकि शिक्षा सिर्फ एक महिला की नहीं, बल्कि पूरे समाज और आने वाली पीढ़ियों की जिंदगी बदल सकती है।” इसके आगे मनिका ने यह भी कहा, “आर्थिक मदद थोड़े समय के लिए काम आती है, लेकिन शिक्षा जीवनभर का समाधान है।”
ये भी पढ़ें- Styling Tips: श्रद्धा कपूर के 4 ट्रेंडिंग को-ऑर्ड सेट, जिन्हें देखकर आप भी कहेंगे WOW
मनिका विश्वकर्मा का अगला टार्गेट
मनिका ने मिस यूनिवर्स राजस्थान 2024 का ताज जीता और इसके बाद 2025 का मिस यूनिवर्स इंडिया का ताज अपने सिर सजा लिया। अब मनिका का अगला टार्गेट है, इस साल के अंत में थाईलैंड में होने वाले 74वें मिस यूनिवर्स कॉन्टेस्ट में भाग लेना, जिसका ताज वह अपने सिर सजाना चाहती हैं। साथ ही मनिका ने कहा, “थाईलैंड में होने वाली प्रतियोगिता का मैं हिस्सा बन भारत को गर्व महसूस कराऊंगी।”
ये भी पढ़ें- Styling Tips: 2025 में ये सलवार डिजाइन्स मचा रही हैं धमाल, आपने ट्राय किए क्या?